
PALI SIROHI ONLINE
नटवर मेवाडा
सांडेराव-बिजली के तारों में शॉर्ट सर्किट से खेतों में गेहूं की पराली में लगी आग,आग की लपेटे आबादी क्षेत्र तक पहुंच गई,ग्रामीणों में मची भगदड़।
साण्डेराव:- स्थानीय नगर के सरकारी अस्पताल से बस स्टैंड की तरफ आने वाले मुख्य मार्ग में एक खेत में लगे बिजली के ट्रांसफार्मर में शॉर्ट सर्किट होने से खेतों में गेहूं की पराली में आग लग गई आग से करीब 8-9 खेतों की बाड जलकर राख हो गई,और देखते ही देखते आग देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और आसपास के खेतों में फैल गई तथा आग की लपेट आबादी क्षेत्र तक पहुंच गई।
सुचना के बाद मौके पर करीब एक घंटे बाद पुलिस का मात्र एक कांस्टेबल पहुंचा तथा फायर ब्रिगेड को फोन करने के बाद भी फायर ब्रिगेड करीब दो से ढाई घंटे देरी से पहुंचा तब तक ग्रामीणों ने अपने स्तर पर पानी की टैंकरो से आग पर काबू पाने का प्रयास जुटे रहें। लेकिन तब तक आग काफी फैल चुकी थी। उसके बाद गांव के क़लम कार ने अपने स्तर पर जिला प्रशासन को सुचना देकर हालात बताया तो मात्र दस मिनट बाद हलचल मच गई और पुलिस के साथ दमकल वाहन भी आग बुझाने मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाने का प्रयास किया। ग्रामीणों ने भी अपने कृषि कुओं पर बंधे पशुओं एवं पालतू जानवरों को खोलकर वहां बाहर निकल कर उनकी जान बचाई,एक खेत पर काश्तकारी का काम करने वाले कृषक की झोपड़ी भी जलकर राख हो गई लेकिन उसमें समय रहते ग्रामीणों ने कृषक के घरेलू सामान व उनके परिवार को वहां से पहले ही बाहर निकाल दिया था अन्यथा बड़ी जनहानि हो जाती।
बिजली विभाग की लापरवाही के चलते हुई आग लगने की घटना
मौके पर उपस्थित खेतो के कृषकों ने बताया कि बिजली विभाग के कर्मचारियों को विद्युत ट्रांसफार्मर में हो रही इस पार्किंग के बारे में जानकारी दी थी लेकिन विद्युत विभाग के कर्मचारी दिनेश कुमार द्वारा ध्यान न देने के कारण यह हादसा हुआ बार-बार विद्युत विभाग में सूचना देने के बाद में भी इन्होंने उसे जगह पर ध्यान न देने के कारण इस स्पार्किंग से आग लग गई जिसे इतना बड़ा नुकसान हुआ है।


