PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
पाली-सांडेराव के एक होटल के बाहर पार्किंग में खड़ी स्कॉर्पियो का कांच तोड़ बदमाश उसमें रखे करीब 35 लाख रूपये के गहने चुराकर ले गए। घटना के वक्त पति-पत्नी होटल पर चाय पी रहे थे। इस दौरान पीछे चोरी हो गई। दोनों पति-पत्नी शादी समारोह से लौट कर अपने गांव जा रहे थे।
सीसीटीवी फुटेज में 2 संदिग्ध बाइक पर जाते नजर आए है। पुलिस उनकी तलाश कर रही है।घटना को लेकर जालोर जिले के धामसीन (जालोर) गांव निवासी वीरेंद्रपाल सिंह पुत्र छेलसिंह ने पाली जिले के सांडेराव थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई। जिसमें बताया कि 22 नवंबर को वह अपने रिश्ते के साले की शादी में गुड़ा जेतसिंह हुए थे। उनकी पत्नी गिनीराज पहले ही शादी में जा चुकी थी। 25 नवंबर को दोनों वापस गुड़ा जेतसिंह से रवाना होकर धामसीन गांव के लिए रवाना हुआ। रास्ते में सांडेराव के पास बिरामी टोल के पास नमस्ते होटल पर चाय पीने के लिए रुके।
स्कॉर्पियो उन्होंने होटल की पार्किंग में खड़ी की थी। चाय पीने के बाद वे वापस अपनी गाड़ी के पास पहुंचे तो उसके एक कांच टूटा हुआ मिला और स्कॉर्पियो में रखे सूटकेस से अज्ञात बदमाश उनकी पत्नी के गहनों का बैग लेकर फरार हो गए। रिपोर्ट में बताया कि बैग में करीब 35 लाख के सोने-चांदी के गहने थे। रिपोर्ट में बताया कि उनकी गाड़ी के पास बाइक पर दो युवक खड़े थे। संभवत उन्होंने गाड़ी का कांच तोड़ गहने चुराए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की



