PALI SIROHI ONLINE
नटवर मेवाड़ा
ॠषि पंचमी पर महिलाओं ने रखा उपवास,तालाब में स्नान कर सुनी कथा ।। तर्पण कर किया दान-पुण्य।
साणडेराव। स्थानिय नगर सहित आस पास ग्रामीण क्षेत्रों में रविवार को महिलाओं ने पौराणिक धार्मिक ॠषि पंचमी का पर्व भक्तिभावना व श्रद्धा के साथ धूमधाम से मनाया गया, इस मौके पर महिलाओं व पुरूषों ने जलाशयों पर जाकर तर्पण कर अपने पितरों की आत्मिक शांति के लिए प्रार्थना कर दान-पुण्य किया। गांवों में महिलाओं ने सुबह-सुबह जल्दी से उठकर तालाबों,नदी-नालों व सरोवर में स्नान करने के बाद भीमनाथ महादेव मंदिर परिसर में एकत्रित होकर सामुहिक रूप से पूजा अर्चना कर ब्राहमणों द्वारा कथा सुनकर परिवार के लिए खुशहाली व सुख समृद्धि की मन्नतें मांगी। ऋषि पंचमी पर्व की मान्यता है कि इस व्रत को रखने से महिलाओं की और से रजस्वला अवस्था में जाने अनजाने में हुएं दोष का निराकरण हो जाता है।