PALI SIROHI ONLINE
नटवर मेवाड़ा
श्री वावडी वाला पूरब जी महाराज का 10 वां भव्य दो दिवसीय महोत्सव 27 जनवरी से, तैयारियां जोरो-शोरो पर
एक शाम पूरबजी के नाम भजन संध्या के साथ होगे कहीं धार्मिक आयोजन
साण्डेराव। श्री मेवाड़ा क्षत्रिय कलाल समाज परिवार देसुरी के सानिध्य में वावडी वाला पूरबजी महाराज की छत्तरी प्रतिष्ठा के दसवीं वर्षगांठ पर दो दिवसीय धार्मिक आयोजन 27 व 28 जनवरी को होगा। आयोजन को लेकर तैयारियां जोरो-शोरो पर चल रही है।
श्री मेवाडा क्षत्रिय कलाल समाज के मीडिया प्रभारी एवं अखिल भारत हिन्दू युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष महावीर मेवाडा साण्डेराव ,कार्यक्रम संयोजक मांगीलाल, बाबूलाल,खुमाराम, नेमीचंद, मुलचंद, सुरेश मेवाडा देसुरी ने संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए बताया कि देसुरी में वावड़ी वाला पूरबजी महाराज की छत्तरी प्रतिष्ठा महोत्सव की दसवीं वर्षगांठ पर आयोजित दो दिवसीय धार्मिक महोत्सव के तहत 27 जनवरी सोमवार की रात एक शाम पूरबजी के नाम भजन संध्या का आयोजन होगा जिसमें राजस्थान के ख्याति प्राप्त भजन कलाकारों के साथ मारवाड़ी के साथ कॉमेडी कलाकारों व भजन पार्टीयों द्धारा एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुतीयां दी जाएगी। 28 जनवरी मंगलवार सुबह देसुरी गांव के मुख्य मार्गो से होते हुए एक विशाल वरघोडे के रूप में सभी समाजबंधु पूरबजी स्थान पहुंचेगे,
जहां अतिथियो के साथ भामाशाह परिवार का स्वागत व बहुमान के बाद श्रीमती मोहनीबाई स्वः धनराज मेवाडा गीताबाई मुकेश मेवाडा परिवार द्धारा आयोजित महाप्रसादी का लाभ लेगे। समाज के प्रचारक नटवर मेवाडा ने बताया कि इस दो दिवसीय समारोह में मुख्यअतिथि के रूप में देसुरी सरपंच संघ के अध्यक्ष चंद्रशेखर मेवाड़ा घाणेराव, ललिता राजेश मेवाड़ा घाणेराव, देसुरी सरपंच सहित समाज की कहीं नामचिन्ह हस्तियां मौजुद रहेगी।धार्मिक आयोजन में समाज के भामाशाहों की और से विशेष रूप से सहयोग किया जा रहा है।
समारोह को लेकर कार्यक्रम संयोजक के साथ रमेश मेवाड़ा,दिलीप मेवाड़ा, आनंद मेवाड़ा,मुकेश मेवाडा, चुनीलाल मेवाड़ा उमरवास, मांगीलाल मेवाडा,बाबुलाल तलाईच धनराज,सोहनलाल, गणपत मेवाड़ा,किरण मेवाड़ा, राजेश, मुकेश,संजय,प्रकाश के साथ युवा व समाज बंधु तैयारियों में जुटे हुए है। वहीं इस आयोजन में अधिक से अधिक समाज बंधुओ की उपस्थिती को लेकर कार्यक्रम संयोजक के साथ समाज के युवा मारवाड-गोडवाड सहित मेवाड क्षैत्र में समाज बंधुओं के घर-घर जाकर आमंत्रण पत्रिका के साथ पिले चावल देकर समारोह में आने का न्यौता दे रहें है।

