PALI SIROHI ONLINE
नटवर मेवाडा
पाली। सांडेराव पुलिस पर जानलेवा हमले के आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जहां न्यायालय के आदेश से दो आरोपीयो को रिमांड पर भेजा
साण्डेराव में बजरी की अवैध खनन की रोकथाम को लेकर साण्डेराव पुलिस द्वारा की जा रही कार्यवाही के दौरान पुलिस पर जानलेवा हमला करने वाला मुख्य आरोपी फरार है जबकि मौके पर अवैध खनन करने वाले गिरफ्तार दो आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया,जहां पर न्यायालय के आदेश पर दोनों आरोपियों को एक दिन की रिमांड पर भेज दिया गया है।
सांडेराव पुलिस के सहायक थाना प्रभारी पुखराज चौधरी ने बताया कि 12 अक्टूबर को देर रात्रि पुलिस द्वारा अवैध बजरी खनन के विरुद्ध कार्यवाही की गई,जहां पर दो ट्रैक्टर व एक लोडर मशीन को जब्त किया था। इस कार्यवाही के दौरान बजरी माफियाओं ने पुलिस दल पर ट्रैक्टर चढ़ाकर कर जान से मारने का प्रयास किया था। जिसमें पुलिस थाना सांडेराव में तैनात कांस्टेबल विश्वेंद्र सिंह घायल हो गया था, पुलिस ने बजरी माफियाओ के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है तथा पुलिस पर ट्रेक्टर चढ़ाने वाले फरार आरोपी के साथ बजरी माफिया के मुख्य आरोपीयों की तलाश में जुटी हुई है।
वीडियो