PALI SIROHI ONLINE
नटवर मेवाड़ा
धार्मिक त्यौहारों को लेकर साण्डेराव पुलिस चौकी में सीएलजी बैठक संपन्न
साण्डेराव।पुलिस चौकी परिसर में मुस्लिम समुदाय के बारावफात व अंन्नत चतुर्दशी पर्व पर गणपति विसर्जन को लेकर सीआई लक्ष्मण सिंह चंपावत की अध्यक्षता में आयोजित की गई।सीएलजी बैठक के दौरान सीआई चंपावत ने कहा कि सभी समुदाय अपने धार्मिक पर्व को शांति सद्भावना के साथ मनाए।धार्मिक पर्व के दौरान किसी की भावना को ठेस पहुचे ऐसे मामलों से परहेज करें तथा आपसी सद्भावना बनाए रखें।सभी सीएलजी सदस्यों ने कहा कि साण्डेराव में वर्षो से एकता है सभी समुदाय आपस में अपने अपने त्यौहार प्रेम पुर्वक मनाते है।इस दौरान युसूफ मोहम्मद सिलावट ने बताया कि बारावफात को मीलाद उन नबी के नाम से भी जाना जाता है।यह दिन इस्लाम मजहब का एक महत्वपूर्ण दिन है।
हम इस त्यौहार को आपसी सहमति से प्रेम पुर्वक मनाते हैं।इस दौरान पंचायत समिति सदस्य भावना खटीक,भंवर मीणा, नटवर मेवाड़ा,हैंड कांस्टेबल सुरेन्द्र सिंह, मनोहर सिंह,विजय वैष्णव सहित प्रबुद्धजन उपस्थित थे।