PALI SIROHI ONLINE
पाली के सांडेराव थाना क्षेत्र के ढोला के करीब एक पिकअप अनियंत्रित होकर सड़क से उतर कर पेड़ से टकरा गई। हादसे में पिकअप सवार ड्राइवर घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लाया गया। जहां उसका उपचार जारी है।
जानकारी के अनुसार पाली के जिले क सांडेराव थाना क्षेत्र के ढोला गांव के निकट सोमवार देर शाम को झुंझुंनू हाल पाली जिला निवासी 38 साल का महेंद्र पुत्र मादाराम पिकअप लेकर जा रहा था। इस दौरान हाइवे पर उसकी गाड़ी अनियंत्रित होकर ढोला के पास सड़क किनारे पेड़ से टकराकर रूक गई। हादसे में ड्राइवर महेंद्र के सिर और मुंह पर चोटे आई। जिसे सोमवार रात को उपचार के लिए पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लाया गया। जहां चिकित्साकर्मियों ने उसका उपचार शुरू किया। घटना को लेकर उन्होंने घायल के परिजनों को भी सूचना दी। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि करीब एक माह पहले ही घायल पाली जिले में ड्राइविंग के लिए आया था।

