PALI SIROHI ONLINE
नटवर मेवाड़ा
सांडेराव-पाबूजी मंदिर की जमीन व आम रास्ते में किया अवैध अतिक्रमण, शीघ्र हटवाने की पूरजोर मांग। संभागीय आयुक्त को ज्ञापन भेजकर सूचित करते हुए समस्या समाधान की मांग।
साण्डेराव- स्थानीय ग्राम पंचायत रोड़ पर स्थित पाबूजी महाराज के मंदिर परिसर में कुछ लोगो ने मंदिर तथा आम रास्ते की पड़त जमीन पर कांटों की बाड़ लगा कर व जेसीबी मशीन से धोड़ा लगा कर जमीन पर अतिक्रमण करने की होड़ लगी हुई है।
गांव के जागरुक युवाओं ने मंदिर परिसर की जमीन व आम रास्ते की इस भूमि पर कुछ लोगों द्वारा किए जा रहे अवैध अतिक्रमण को लेकर जिला कलेक्टर पाली, एसडीएम सुमेरपुर व सरपंच दाखुदेवी भील ग्राम पंचायत साण्डेराव सहित प्रशानिक अधिकारियों को अलग अलग ज्ञापन सौंपकर अतिशीघ्र अवैध अतिक्रमण व कब्जा हटाने की मांग की है।