PALI SIROHI ONLINE
नटवर मेवाडा
पाली। सांडेराव में पुलिस पर बजरी माफिया का हमला, खबर प्रकाशित करने से नाराज बजरी माफिया ने सांडेराव के नटवर मेवाड़ा पत्रकार को जान से मारने की दी धमकी, पुलिस को दी मुकदमा रिपोर्ट
साण्डेराव:- स्थानीय पत्रकार नटवर मेवाड़ा ने साण्डेराव पुलिस थाना में रिपोर्ट पेश कर बताया कि 12 अक्टूबर को देर रात्रि पुलिस की बजरी माफियाओं के विरुद्ध की गई पुलिस कार्यवाही की खबर जब उन्होंने विभिन्न समाचार-पत्रों के साथ-साथ न्यूज चैनलों व पाली सिरोही ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल में प्रकाशित करवाई तो खबर से बजरी माफिया नाराज होकर पत्रकार नटवर मेवाड़ा को फोन कर जान से मारने की धमकी दी,
जब पत्रकार ने फोन उठाने बंद कर दिया तो बजरी माफिया सांडेराव निवासी लोकेंद्र सिंह पुत्र योगेंद्र सिंह राजपूत,हेमंत उर्फ हिमताराम पुत्र धनाराम देवासी एवं रुद्र प्रताप सिंह पुत्र रेवत सिंह राजपूत ने सोशल मीडिया के जरिए पत्रकार को पत्रकारिता की स्वतंत्रता एवं उनकी अभिव्यक्ति में बाधा डालकर जान से मारने की धमकी दी है। पुलिस ने पत्रकार की रिपोर्ट पर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।