PALI SIROHI ONLINE
नटवर मेवाडा/खीमाराम मेवाडा
सांडेराव कोशेलाव मार्ग पर नहर में गिरने से युवक की मौत
सांडेराव । सांडेराव से कोसेलाव मार्ग पर बाइक चलाते हुए युवक बाइक सहित नहर में जा गिरा जिसके कारण उसकी मौत हो गई ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार खिमाडा निवासी रामलाल पुत्र चुन्नीलाल मीणा उम्र 22 वर्ष बाइक सहित नहर में जा गिरा जिसके कारण उसकी मौत हो गई। मौके पर पुलिस दल एएसआई किशन सिंह सहित जाप्ता मौके पहुंचकर मृतक का शव निकालकर सांडेराव राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोर्चरी मे रखकर घटनाक्रम की जानकारी मे जुटे हुए है।

