PALI SIROHI ONLINE
नटवर मेवाडा
सांडेराव-महालक्ष्मी पाटों उत्सव महोत्सव व द्वितीय वर्षगांठ 23 से,सजाया गया विशाल शामियाना,तैयारियां पूरी
साण्डेराव- स्थानीय नगर के ब्रह्मपुरी में स्थित महालक्ष्मी मंदिर पर दो दिवसीय पाटों उत्सव व द्वितीय वर्षगांठ 23 सितंबर से,दो दिवसीय धार्मिक आयोजन को लेकर श्रीमाली ब्राह्मण सेवा संस्थान साण्डेराव की और से आयोजित कार्यक्रम को लेकर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।
देवनागरी सांडेराव ब्रह्मपुरी में स्थित श्री महालक्ष्मी जी राज राजेश्वरी के प्रांगण में संस्था द्वारा आयोजित द्वितीय पर्व बड़े हर्षोल्लास से मनाया जाएगा, इस आयोजन में दुर-दराज से बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल होंगें। दो दिवसीय श्री महालक्ष्मी प्राकट्योत्सव कों लेकर मंदिर परिसर को रंग बिरंगी रोशनी व चमकीली मालाओं से दुल्हन की तरह सजाया गया है,जगह जगह स्वागत द्वार व बैनर लगाकर विशालकाय शामियाना सजाया गया है।
प्राकट्योत्सव कों लेकर जयंता बहन,सुनिल भंवर लाल त्रिवेदी परिवार की और से महालक्ष्मी मंदिर में माता जी की मूर्ति का श्रृंगार,श्री सूक्त मंत्रो उच्चारण द्वारा हवन,वरघोड़ा श्रीमाली परिवार द्वारा निकाला जाएंगा।
संतोष त्रिवेदी ने बताया कि 23 सितंबर आश्विन मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी के दिन देवनागरी सांडेराव ब्रह्मपुरी में स्थित श्री महालक्ष्मी जी राज राजेश्वरी के प्रांगण में संस्था द्वारा आयोजित द्वितीय पर्व बड़े हर्षोल्लास से मनाया जाएंगा। त्यौहार में माता जी की मूर्ति का श्रृंगार,श्री सूक्त मंत्रो उच्चारण द्वारा हवन, वरघोड़ा श्रीमाली परिवार द्वारा निकाला जाएगा,
24 सितंबर को विद्वान आचार्य द्वारा मुख्य यजमानों की मौजूदगी में प्रातः गणपति स्थापना,श्री महालक्ष्मी पूजन के साथ अभिषेक व हवन यज्ञ में आहुतियां दी जाएगी। शाम को महाप्रसाद के बाद “एक शाम महालक्ष्मी के नाम” विशाल भजन संध्या का आयोजन होगा जिसमें सुप्रसिद्ध भजन गायक रवि त्रिवेदी अपनी प्रस्तुति देंगे।