PALI SIROHI ONLINE
नटवर मेवाडा
सांडेराव-महालक्ष्मी मंदिर पर गाजों बाजों के साथ चढ़ाई धर्म ध्वजा
*साण्डेराव-* देव भूमि सांडेराव ब्रह्मपुरी मोहल्ले में स्थित महालक्ष्मी मंदिर पर देव झुलनी इगयारस शनिवार को द्वितीय वर्ष गांठ विशेष पूजा अर्चना के बाद गाजों बाजों के साथ लाभार्थी परिवार की और से धर्म ध्वजा चढ़ाई,उपस्थित श्रद्धालुओं ने जैकारों के साथ पुष्प वर्षा करते हुए धर्म ध्वजा को नमन करते हुए परिवारजनों के लिए खुशहाली की मन्नतें मांगी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ब्रह्मपुरी मोहल्ले में स्थित महालक्ष्मी मंदिर की वर्षगांठ पर उज्जैनी महाकाल के भक्त राज सुरेश ताराचंद त्रिवेदी परिवार की और से मंदिर परिसर को रंग बिरंगी रोशनी व चमकीली मालाओं से आर्कषक सजाया गया तथा महालक्ष्मी माता की प्रतिमा को गुलाब के रंगीन फुलों से श्रृंगार कर विशेष पूजा अर्चना कर मंदिर के गुंबज पर बैण्ड बाजों व ढोल नगाड़ों के साथ धर्म ध्वजा चढ़ाई,
श्रीमाली परिवार के साथ बड़ी संख्या में उपस्थित महिलाओं ने महालक्ष्मी माता जी के मंगल गीत गाते हुए भजन कीर्तन किया गया। इस धार्मिक कार्यक्रम में राजेंद्र त्रिवेदी, संतोष जब्बर दत्त त्रिवेदी, मनोज त्रिवेदी,मोडू लाल त्रिवेदी,कैलाश त्रिवेदी,इन्द्रा देवी,पूर्णा देवी,दीपिका त्रिवेदी, सविता त्रिवेदी सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्त उपस्थित थें।