PALI SIROHI ONLINE
नटवर मेवाड़ा
सांडेराव-महालक्ष्मी पाटों उत्सव महोत्सव व द्वितीय वर्षगांठ 23 से,तैयारियां जोरों शोरों पर
साण्डेराव- स्थानीय नगर के ब्रह्मपुरी में स्थित महालक्ष्मी मंदिर पर दो दिवसीय पाटों उत्सव व द्वितीय वर्षगांठ 23 सितंबर से,दो दिवसीय धार्मिक आयोजन को लेकर श्रीमाली ब्राह्मण सेवा संस्थान साण्डेराव की और से आयोजित कार्यक्रम को लेकर तैयारियां जोरों शोरों पर चल रही है।देवनागरी सांडेराव ब्रह्मपुरी में स्थित श्री महालक्ष्मी जी राज राजेश्वरी के प्रांगण में संस्था द्वारा आयोजित द्वितीय पर्व बड़े हर्षोल्लास से मनाया जाएगा, इस आयोजन में दुर-दराज से बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल होंगें।
इस त्यौहार में माता जी की मूर्ति का श्रृंगार,श्री सूक्त मंत्रो उच्चारण द्वारा हवन, वरघोड़ा श्रीमाली परिवार द्वारा निकाला जाएगा,यह उत्सव लक्ष्मी जी के आने का प्रतीक है,इससे घर में सौभाग्य बना रहता है ऐसा सांडेराव के भू देवों का मानना है,देवी श्री महालक्ष्मी माता का यह मंदिर पुरातन महालक्ष्मी मंदिरों में एक है। यहां की मान्यता है कि इस दिन दर्शन मात्र से ही सभी भक्तों की मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं। भव्य आयोजन 23 सितंबर आश्विन मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी के दिन देवनागरी सांडेराव ब्रह्मपुरी में स्थित श्री महालक्ष्मी जी राज राजेश्वरी के प्रांगण में संस्था द्वारा आयोजित द्वितीय पर्व बड़े हर्षोल्लास से मनाया जाएंगा।
त्यौहार में माता जी की मूर्ति का श्रृंगार,श्री सूक्त मंत्रो उच्चारण द्वारा हवन, वरघोड़ा श्रीमाली परिवार द्वारा निकाला जाएगा,यह उत्सव लक्ष्मी जी के आने का प्रतीक है, साथ इससे घर में सौभाग्य बना रहता है ऐसा सांडेराव के भू देवों का मानना है, देवी श्री महालक्ष्मी माता का यह मंदिर पुरातन महालक्ष्मी मंदिरों में एक है यहां की मान्यता है कि इस दिन दर्शन मात्र से ही सभी भक्तों की मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं ।