PALI SIROHI ONLINE
सांडेराव-वृक्षारोपण और सफाई कर मनाया जिला अध्यक्ष मेवाड़ा का जन्मदिन
सांडेराव। अखिल भारत हिंदू युवा मोर्चा के पाली जिला अध्यक्ष महावीर मेवाड़ा का जन्मदिवस उनके समर्थक और कार्यकर्ता अपने-अपने अंदाज में मनाया । इसी तरह मेवाड़ा ने जन्मदिन सेवा दिवस के रूप में मनाया गया। साण्डेराव कस्बा में कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने मेवाड़ा के जन्मदिन पर स्वच्छ भारत अभियान पर्यावरण संरक्षण के प्रति गति देकर मनाया। पर्यावरण को स्वच्छ बनाने के लिए पौधारोपण किया। इस दौरान मारवाड़ गोडवाड जन कल्याण सेवा समिति के अध्यक्ष जयदेव सिंह राणावत, किशोर सिंह, कैलाश मेवाडा, पृथ्वीराज, लक्षित,कैलाश राव, प्रेमदास, छगनलाल सहित उनके समर्थक उपस्थित थे