PALI SIROHI ONLINE
नटवर मेवाडा
सांडेराव- निम्बेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत ने कहा शिक्षा से ही होता है समाज का सर्वागींण विकास, समाज में फैली कुरीतियो को दूर करे-केबिनेट मंत्री कुमावत*
*गोडवाड कुमावत विकास समिति की बैठक निम्बेश्वर महादेव मंदिर स्थित कुमावत समाज सभा भवन में सम्पन्न, केबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत ने समारोह में की शिरकत, समाज में फैली कुरीतियों को दूर करने पर दिया बल
*साण्डेराव-* सांडेराव-फालना सड़क मार्ग पर प्राचीन तीर्थ स्थल निम्बेश्वर महादेव मंदिर परिसर में स्थित कुमावत समाज सभा भवन में गोडवाड कुमावत विकास समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में कुमावत समाज के पंच पटेलों सहित बड़ी संख्या में समाजबंधु शरीक हुए इस दौरान समाज के बंधुओ ने सर्वसम्मति से वगताराम मेडतिया सिन्दरू को दूसरी बार गोडवाड कुमावत विकास समिति निर्विरोध अध्यक्ष पद पर चुने जाने पर उपस्थित समाज बंधुओ में खुशी की लहर छाई
वहीं तालीयों के साथ समाज ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। सभा के दौरान कोषाध्यक्ष थानाराम कुमावत ने तीन वर्ष का आय व्यय का लेखा जोखा का ब्यौरा पेश किया तो सही पाया गया बाद समाज सभा भवन के फालना रोड पर खरीदी जमीन पर नवनिमार्णाधीन हाॅल बनाने पर विचार किया गया। इस मौके पर अध्यक्ष वगताराम ने बैठक में उपस्थित समाज को बताया कि समय तीव्र गति से बदल रहा है हर समाज में बच्चे बच्चियां पढ रही है लेकिन बच्चो को पढाना ही पर्याप्त नही है उनकी देखभाल व खान पान का विशेष ध्यान रखने की आवश्यकता है तभी बच्चे आगे बढेंगे साथ में यह भी बताया कि आज कम उम्र के बच्चे गुटखा खाने की आदत जो बच्चे के स्वास्थ्य के प्रति जहर है उसका अपने बच्चे के प्रति ध्यान रखने की जरूरत बताया। इसी दौरान पाली जिले के दौरे के दौरान केबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत राजस्थान सरकार सभा में पहुंचे जहां समाज के पंच पटेलो ने उनका माल्यापर्ण कर बहुमान किया। इस उपलक्ष में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे केबिनेट मंत्री कुमावत ने अपने उद्बोधन में समाज में उच्च शिक्षा का स्तर बढाने,शिक्षा के साथ-साथ बच्चों में संस्कार देने,बालिका शिक्षा पर विशेष रूप से जोर दिया साथ ही समाज में नशा, धूम्रपान और अन्य कुरीतियां जो समाज की छवि को धूमिल करने का कार्य करते हो और समाज के युवा वर्ग को गलत दिशा में ले जाये,उनको पूर्णतया खत्म करने हेतु समाज के लोगों से अपील की ताकि एक शिक्षित और संस्कारवान युवा ही एक अच्छे समाज और राष्ट्र के विकास में अपनी भागीदारी निभा सकता है।
*ये रहे उपस्थित-* गोडवाड कुमावत विकास समिति अध्यक्ष वगताराम मेडतिया सिन्दरू,उपाध्यक्ष वेनाराम टाक खिमाडा,महामंत्री जसाराम रोटोंगण,कोषाध्यक्ष थानाराम सावलेसा, उप कोषाध्यक्ष धर्माराम मेवाडा, संगठन मंत्री भलाराम चान्दोरा, प्रसार मंत्री अचलाराम दातलेचा सहित सदस्यगणो में नारायणलाल चान्दोरा, कपुराराम खिमाडा, जीवाराम चान्दोरा, मोडाराम मालवीया, मांगीलाल टाक, तलसाराम मालवीया, घीसाराम रोटोंगण, मांगीलाल मेवाडा, दीपाराम मेवाडा, हंसाराम मेवाडा, पुखराम खट्टीया, पुखराम मेडतिया, पकाराम रामीणा, सवाराम मुलेवा, सवाराम जालोरा, भोमाराम दातलेसा, कांतिलाल मेडतिया, नारायणलाल टांक, वेलाराम कुमावत, प्रतापराम मुलेवा व कपुराराम रामीणा सहित बडी संख्या में कुमावत समाज बंधुओ ने भाग लिया।