PALI SIROHI ONLINE
नटवर मेवाडा
सांडेराव में कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत ने सहकारी समिति में विधायक कोष से नवनिर्मित भवन का लोकार्पण किया।
साण्डेराव 5 अक्टूबर शनिवार को सांडेराव गाँव में सहकारी समिति परिसर में विधायक कोष से नवनिर्मित भवन का लोकार्पण कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत के हाथों से फीता काटकर उद्घाटन किया,
इस मौके पर कैबिनेट मंत्री ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि किसानों के लिए हमारे प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री कई योजना दे रहे हैं, डीएपी खाद की कोई कमी नहीं आने देंगे, समेत अन्य कई किसानों समस्या पर भी उन्होंने कहा कि हमारी सरकार हमेशा किसानों के साथ खड़ी है,
इस मौके पर उन्होंने कहा विधानसभा क्षेत्र में विकास की कोई कमी नहीं आने दूंगा, हमारी सरकार बनी सिर्फ 8 महीने हुए हैं, फिर भी विधानसभा क्षेत्र में बड़े-बड़े काम किया जा रहे हैं,बिजली कटौती पर उन्होंने कहा कि अब बिजली कटौती नहीं होगी, समेत किसानों की इस मौके पर मंत्री ने समस्या भी सुनी है,
इस मौके पर उपखंड अधिकारी विमलेंद्र सिंह राणावत, सुमेरपुर प्रधान उर्मिला कंवर, डेयरी अध्यक्ष प्रताप सिंह बिटिया,करण सिंह मेड़तिया, गणपत सिंह देवड़ा,सुमेर सिंह खिमाडा,साण्डेराव सहकारी समिति अध्यक्ष हनवंत सिंह राठौड़,उपाध्यक्ष सपना चौधरी, व्यवस्थापक गोरधन देवासी, साण्डेराव सरपंच दाखुदेवी भील,पंचायत समिति सदस्य भावना खटीक, महेशपाल सिंह राणावत,अमर सिंह हिंगोला, जगत सिंह राणावत समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण व किसान मौजूद थे।
वीडियो