PALI SIROHI ONLINE
नटवर मेवाडा
*नन्द के घर आनंद भयो…जय हो कन्हैयालाल की……*
*राधा-कृष्ण,चारभुजा व श्यामजी के मंदिरों में लगी भक्तो की भीड़, श्रृद्धालुओं ने बाहर से ही किए दर्शन*
*गांवो में पूजे गए मिट्टी के कानूड़ा, महिलाओं ने घरों में पंजीरी प्रसाद बनाकर वितरण किया।*
*साण्डेराव।* स्थानीय नगर सहित आसपास के ग्रामीण अंचलो में कृष्णा जन्माष्टमी का पर्व विभिन्न धार्मिक आयोजनों के साथ बुधवार को श्रद्धा व भक्ति भावना के साथ मनाया गया।इस मौके पर मंदिरो में भगवान श्याम व राधा-कृष्ण की आर्कषक झांकियां सजाई गई तथा विशेष पूजा-अर्चना के साथ धार्मिक अयोजनों की धुम रही।गांवो में ठाकुर जी मंदिरों में आज तडके से देर रात तक दर्शनार्थियों का तांता लगा रहा। रात्रि में कृष्ण जन्म के दर्शन बाद पंजीरी का प्रसाद वितरित किया गया।गांवों में जगह जगह पर महिलाओं ने मिट्टी के कृष्ण (कानूड़ा) बना कर पूजा अर्चना के बाद व्रत-उपवास खोले। फोरलेन हाइवे बाईपास पर त्रिपाल सिंह राणावत परिवार बागड़ी की और से संचालित विशाल भंडारे में भी जन्मोत्सव हर्षोल्लास व भक्ति भावना के साथ मनाया गया,दूर दराज से पहुंचे पैदल जातरुओं ने भी कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव का आंनद लेते हुए भजनों की प्रस्तुतियों पर भक्ति में मग्न होकर झूमते रहें।
*गायों को खिलाई लापसी व हरी घास :-* जन्माष्टमी पर्व पर तडके विभिन्न गोशालाओं तथा घरों पर महिलाओं द्वारा गायों का पूजन कर लापसी का भोग लगाया गया। सनातन धर्मप्रेमियो ने गायो को हरि घास तथा पक्षियों को चुग्गा देकर दान-पुण्य किया।गांव की गलियों व मौहल्लों में नन्हे-मुन्हे बालगोपाल भी कृष्ण की वेशभुषा में लोगों का मन लुभाते नजर आये।
https://www.instagram.com/reel/C_IRBFvNa3X/?igsh=MXVkancyOHJneXRobw==