PALI SIROHI ONLINE
नटवर मेवाडा
सांडेराव,-कृष्ण प्रेम तथा प्रबंधन के देव :- हिरापुरी*
*साण्डेराव।* संत मनसुख हिरापुरीजी महाराज ने कहा कि जन्माष्टमी श्री कृष्ण के जन्म के अवसर पर मनाई जाती है। भगवान श्री कृष्ण प्रेम,वात्सल्य तथा प्रबंधन के देव थे।वे बुधवार को अम्बिका मंदिर परिसर में चातुर्मास के दौरान आयोजित धार्मिक अनुष्ठान में उपस्थित श्रद्धालुओं को प्रवचन दे रहे थे।उन्होने कहा कि श्री कृष्ण का प्रेम स्नेहमयी था, फिर चाहे वह प्रेम राधा के प्रति हो,रूकमणी के प्रति हो,मित्र सुदामा के प्रति हो अथवा किसी भी भक्त के प्रति उनका प्रेम अनुठा था। संत ने कहा कि भारत देश ऋषि-मुनियों का देश हैं यहां कि संस्कृति आज भी विदेशों में अनुठी छाप छोडती हैं।
इस दौरान संत मनसुख हिरापुरी जी महाराज की पावन निश्रा में वैद पंडितों द्वारा यजमानों की उपस्थिति में विशेष हवन-यज्ञ का आयोजन यहां पर जन्माष्टमी पर्व पर हुआ जिसमे वैद पंडितो द्वारा वैदिक मंत्रोउच्चारण के साथ विश्व शांति और आपसी सद्भावना व सुख-समृद्धि की कामना को लेकर यज्ञमानो से यज्ञ में आहुतियां दी गई। इस दौरान दुर-दराज से आई महिलाओं ने भजन किर्तन कर वातावरण को भक्तिमय बना दिया। संत मनसुख हिरापुरीजी महाराज द्वारा श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व को लेकर उपस्थित श्रद्धालु भक्तों को एक कथा सुनाई।