PALI SIROHI ONLINE
नटवर मेवाड़ा
*लक्ष्य बनाकर कोई भी कार्य करें सफलता की गारंटी - कंचन बहन*
*ब्रह्माकुमारी बहनों ने शिक्षकों सहित विधार्थियों की कलाई पर रक्षा सुत्र बांधा।*
साण्डेराव-स्थानीय कस्बे में सनराइज पब्लिक विधालय एवं राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय भुतमगरी में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय महाविद्यालय शाखा सांडेराव की प्रवक्ता बी के ब्रह्माकुमारी कंचन बहन ने विधार्थियों को आदर्श बच्चों के गुणों की जानकारी दी।कंचन बहन ने बच्चों को बताया कि हमें गुरु व बड़ों का सम्मान करना चाहिए तथा एकाग्र होकर विद्या अर्जन करते हुए जीवन में अच्छे नियम बनाने चाहिए। वर्तमान में सभी को समय के पाबंद रह कर कार्य करना चाहिए। विधार्थियों को सुबह उठकर अपने माता-पिता को प्रणाम करते हुए भगवान को याद करना चाहिए। उमा बहन ने कहा कि आगे वही बढ़ता है जो हर काम समय पर करता है।उन्होंने बच्चों को संस्कारवान बनने के साथ मन लगाकर पढ़ाई करने की बात कहीं। ब्रह्माकुमारी बहनों ने भुतमगरी विधालय के संस्था प्रधान घनश्याम लोहार, सनराइज विधालय के प्रधानाध्यापक हरिश परिहार, व्यवस्थापक घेवर चंद चौहान, महिपाल सिंह राणावत सहित उपस्थित प्रबुद्धजनों का कुंकुम का तिलक लगाकर मुंह मीठा करवाया तथा उनकी कलाई पर रक्षा सुत्र राखी बांध सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की।