PALI SIROHI ONLINE
नटवर मेवाड़ा
श्री मेवाडा क्षत्रिय कलाल समाज का राष्ट्रीय स्तरीय स्नेह मिलन समारोह सम्पन्न,देशभर से बड़ी संख्या में पहुंचे समाज बंधु, स्नेह मिलन समारोह में झलका सौहर्द, युवा-युवतियों का हुआ परिचय,लक्की ड्रो द्वारा दिया ईनाम
समाज से बढ़कर कोई नहीं है:- मेवाड़ा
बच्चो को संस्कारवान बनाकर समाज की पहचान बढाए:- हरिशंकर मेवाड़ा
साण्डेराव। मेवाडा कलाल समाज का एक दिवसीय स्नेह मिलन एवं प्रतिभा सम्मान समारोह प्राचीन तीर्थ श्री निंबेशवर महादेव मंदिर परिसर में रविवार को मेवाडा क्षत्रिय कलाल युवा महासभा के सानिध्य में हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ।समारोह में देश के दुर-दराज क्षैत्रों से बडी संख्या में समाज बन्धुओं ने बडे ही उत्साह के साथ भाग लिया।
समारोह का शुभारंभ नेमीचंद पंवार राणावास,सिरोही सभापति महेंद्र मेवाड़ा,पुर्व प्रधान हरिशंकर मेवाड़ा, गोड़वाड़ अध्यक्ष जसवंत राज मेवाड़ा,लादुराम मेवाड़ा सादड़ी,दीपक मेवाड़ा जोधपुर, राकेश मेवाड़ा प्रतिपक्ष नेता सादड़ी,देवीलाल मेवाड़ा कितेला,ललित मेवाड़ा बिसलपुर, समाज सेविका बहन मंजू मेवाड़ा सहित समस्त परगना अध्यक्षों द्वारा भगवान सहस्त्राबाहुअर्र्जुन के समक्ष दीप-प्रज्जवलित कर समारोह की शुरूआत की गई
समारोह को सम्बोधित करते हुए सिरोही के सभापति मनुभाई मेवाड़ा ने कहा कि समाज का कोई भी व्यक्ति चाहें कितने ही बड़े पद पर पहुंच जाएं चाहें वो करोड़पति बन जाएं मगर वह समाज से बड़ा नहीं है और समाज के बिना उसकी कोई पहचान नहीं है,इसलिए समाज में आपसी प्रेम भाव बना कर समाज के साथ रहते हुए संगठित होकर कोई भी समाजबंधु अपनी ताकत दिखा सकता है।उन्होने युवाओं को सामाजिक कार्यो में अग्रणी भुमिका निभाने की अपील करते हुए कहा कि शिक्षा से ही समाज का विकास हो सकता है।शिक्षा के बिना समाज की उन्नती सभंव नही है।पुर्व प्रधान हरिशंकर मेवाड़ा पालड़ी जोड़ ने आयोजनकर्ताओ को धन्यवाद देते हुए राष्ट्रीय स्तरीय स्नेह मिलन समारोह के तारिफो का पुल बांधते हुए उपस्थित समाज बंधुओं का अभिवादन करते हुए समाजबंधुओं को एक मंच पर देख कर मेवाडा समाज को और शक्तिशाली बनाने के लिए युवाओ को आगे आने का आव्हान किया।
उन्होने मातृ शक्ति से अपील करते हुए कहा कि माँ ही बच्चों की प्रथम गुरू हैं इसलिए समाज की माताओं को अपने बच्चों पर नजर रखने व बिना जरूरत मोबाइल फोन नहीं देने की बात कहते हुए कहा कि कहीं जन्मों के बाद मानव जन्म बड़ी मुश्किल से मिला है जिसे समाजसेवा के कार्याे के साथ कुछ ऐसा कार्य करे कि हर आम आपको याद रखे।
देवेन्द्र सिद्धावत फालना ने परिवार में मोबाइल को घातक बताते हुए कहा कि छोटे बच्चों को इस बिमारी से दूर रखने की तथा बहु-बेटियों कों आवश्यकता अनुसार ही मोबाइल चलाने की अपील करते हुए कहा कि समाज को आगे बढाने व सामाजिक गतिविधियों को जारी रखने के लिए योग्य व्यक्ति जो समाज के लिए अपना समय दे सकें उसी को जिम्मेदारी सौंपी जानी चाहिएं।
राजेश मेवाड़ा आसीद ने कहा कि शिक्षा के क्षैत्र में महिलाओं का योगदान जरूरी है।पुर्व विधायक प्रकाश चौधरी बड़ी सादड़ी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रकाश शाह मेवाड़ा के साथ उनकी पूरी टीम का बहुमान करते हुए कहा कि देश भर में निवास कर रहे श्री मेवाड़ा क्षत्रिय कलाल समाज बंधु अपने घर आएं अतिथियों की आवभगत व मान-सम्मान में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं।
समारोह में पहुंचे देश भर के समाजबंधुओं सहित भामाशाह परिवार के सदस्यों व अतिथियों का महासभा के अध्यक्ष प्रकाश शाह मेवाडा के सानिध्य में उनकी टीम के सदस्यों ने फुलमालाओ के साथ साफा पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया।
*इन्होंने किया सहयोग:-*
मेवाड़ा क्षत्रिय कलाल समाज के राष्ट्रीय स्तरीय कार्यक्रम में सुभाष मेवाड़ा तखतगढ़, एडवोकेट कांतिलाल मेवाड़ा जवाई बांध,एडवोकेट प्रकाश गहलोत फालना,दीपक मेवाड़ा जोधपुर, सुरेन्द्र मेवाड़ा कुड़ी, पारस मेवाड़ा पाली, दिलीप मेवाड़ा सोनाई मांजी,महावीर मेवाड़ा साड़ेराव,गोड़वाड के पुर्व अध्यक्ष छगनलाल मेवाड़ा नाड़ोल,सुभाष मेवाड़ा सुमेरपुर,सुरेन्द्र मेवाड़ा उप सरपंच कुडी,देवीलाल मेवाड़ा कितेला उमरवास,दुदाराम दिवेर,अशोक कुमार मेवाड़ा नरदास का गुडा,महाराष्ट्र अध्यक्ष जीतुभाई मेवाड़ा,महेश मेवाड़ा,कैलाश मेवाड़ा, एडवोकेट गणेश बोराणा शिवगंज,सुमित मेवाड़ा,
प्रभुलाल कलाल खेड़ी,
नवीन मेवाड़ा पाली, नकुल मेवाड़ा,हिरेंद्र शाह,रामपाल सिंह,नटवर मेवाड़ा सहित समाजबंधुओं ने कार्यक्रम में अपनी और से भरपूर सहयोग प्रदान किया तथा पूरे कार्यक्रम का सफ़ल मंच संचालन प्रकाश मेवाड़ा मुण्डारा ने किया।
मेवाड़ा क्षत्रिय कलाल समाज के राष्ट्रीय प्रतिभा सम्मान समारोह निम्बेश्वर महादेव जी मे, सुमेरपूर कॉग्रेस नेता हरिशंकर मेवाड़ा, चामुंडेरी सरपंच जसवंत राज मेवाड़ा सहित विभिन्न अतिथियों ने की शिरकत, राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रकाश शाह ने नेतृत्व में शानदार कार्यक्रम
मेवाड़ा समाज के प्रतिभावान समारोह में चामुंडेरी सरपंच जसवंत राज मेवाड़ा व बड़ी सादड़ी के पूर्व विधायक प्रकाश जी चौधरी वह सुमेरपुर कांग्रेस नेता हरिशंकर मेवाड़ा सहित विभिन्न अतिथियों का हुआ भव्य स्वागत राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रकाश शाह के नेतृत्व में हुआ भव्य कार्यक्रम
*मेवाड़ा समाज के प्रतिभा सम्मान समारोह में bjp नेत्री मंजू जी मेवाड़ा ने भी की शिरकत*