
PALI SIROHI ONLINE
नटवर मेवाडा
साण्डेराव- 15 जून रविवार को गोडवाड सिलावट विकास सेवा समिति की जानिब से बेजुबान प्रोग्राम के तहत आज़ सांडेराव,रानी कब्रिस्थान मे समिति के सरक्षक जनाब हाजी इब्राहिम जी सांडेराव की तरफ से परिंडे लगाए गए, इस मौके पर जनाब हाजी इब्राहिम जी, समिति सचिव रिज़वान सिलावट, व्यवस्थापक रुस्तम सिलावट, सह संघटन मंत्री अल्ताफ सिलावट, समीर बेलीम, सह सचिव इरफान साहब सांडेराव, अबरार साहब , रियाज खान, इमरान खान, अल्ताफ हुसैन, शाहील मौजूद रहे!