PALI SIROHI ONLINE
नटवर मेवाडा
सांडेराव-ब्रह्माकुमारी सेवा केन्द्र में जन्माष्टमी महोत्सव धूमधाम से मनाया गया।
*श्री कृष्ण गुणों के धनी थे- मेवाड़ा*
*साण्डेराव-* स्थानीय कस्बे में ब्रह्मा कुमारीज सेवा केंद्र में श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव बड़ी धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। समारोह के मुख्य अतिथि सनातन धर्म कमेटी के अध्यक्ष जगत सिंह राणावत, बीके कंचन बहन, बीके उमा बहन ने भगवान श्री कृष्ण के समक्ष दीप प्रज्जलवित कर समारोह का शुभारंभ किया, समारोह में काफी संख्या में भक्तजन उपस्थित थे।
गांव के छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न तरह के भगवान श्री कृष्ण की बाल लीलाओं पर सुंदर नाटिकाओं की प्रस्तुतियां दी उपस्थित बालिकाओं के साथ महिलाओं ने भी नृत्य किया। कार्यक्रम में सभी भक्तजनों ने कृष्ण की लीलाओं को देखकर मंत्रमुग्ध हो गए और सभी ने जमकर नृत्य किया। महावीर मेवाड़ा ने कार्यक्रम में आए हुए सभी भाई बहनों को श्री कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दी और कहा कि जैसे श्रीकृष्ण की आत्मा और शरीर दोनों पवित्र है। उसी तरह हमें अपने मन को भी शुद्ध और पवित्र बनाना होगा। उन्होंने कहां श्रीकृष्ण में 64 से ज्यादा गुण थे,वह गुणों के धनी थे। कंचन बहन ने श्री कृष्ण जन्माष्टमी का आध्यात्मिक रहस्य बताया।