PALI SIROHI ONLINE
नटवर मेवाडा
सांडेराव-आत्मा को उज्जवल बनाने में मनुष्य भव सर्वश्रेष्ठ:-हिरापुरी*
*साणडेराव|* संत मनसुख हिरापुरी महाराज ने मनुष्य भव को सुनहरा अवसर बताते हुए जीवन को संवारने व सुधारने आत्मा को उज्जवल बनाने के लिए धर्म से जुड़ने का संदेश दिया।संत ने कहा कि मनुष्य भले ही ये माने की उसके पास सोना मकान संपत्ति और शरीर है परंतु उनका कोई मुल्य नही है।जब तक आत्मा को जानकर आत्मा की मानेगा तो ही आत्मा उज्जवल बनेगी।वे चातुर्मास के दौरान अम्बिका मंदिर परिसर में धर्मसभा मे प्रवचन दे रहे थे।उन्होंने ने कहा कि वर्तमान मे व्यक्ति अपने सामर्थ्य को भूल गया है जो ईश्वर की भक्ति एव स्मरण से वापस प्राप्त किया जा सकता है।इस दौरान महिला मंडली द्वारा गुरु महिमा के साथ एक से बढ़कर एक शानदार भजन प्रस्तुत कर वातावरण को भक्तिमय बना दिया ।