PALI SIROHI ONLINE
नटवर मेवाड़ा
*फोरलेन हाईवे पर जातरूओं का रैला,सेवा मे जुटे ग्रामीण।*
*कोई घाव पर दवा लगा रहा है, कोई भोजन करवा रहा है दिनरात जुटे है जातरूओं की सेवा में*
*साण्डेराव।* हाथो में पचरंगी ध्वजाएं जुबान पर बाबा के जयकारे,सिर पर समान की गठरियां,कोई घाव पर मरहम लगाता तो कोई भोजन करता। कमोबेश ऐसे ही नजारे इन दिनों राष्ट्रीय राजमार्ग 162 पर पर देखने को मिल रहे है। बाबा रामदेव के दर्शनार्थ के लिए भादवा मास लगते ही बडी संख्या में श्रद्धालुओ का आने-जाने का सिलसिला शुरू हुआ जो अब हजारो की संख्या में श्रद्धालु बाबा रामदेवडा दर्शनार्थ के लिए रोजाना गुजर रहे है। शुक्रवार को बडी संख्या में गुजरात, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, चितौडगढ, राजसमंद, उदयपुर, मारवाड-गोडवाड क्षैत्र से बाबा रामदेव के भक्तों की भारी चहल-पहल नजर आ रही है। हर तरफ यात्रियों के पैदल, साईकिल, बाईक व अन्य निजी वाहनो के जत्थे ही दिख रहे है। रूणिचा जा रहे श्रद्धालुओं में काफि उत्साह देखने को मिल रहा है वहीं उनकी सेवा में जुटे ग्रामीणों का जज्बा भी कम नही है। रात करीब 3-4 बजे से बाबा के भक्त सड़को पर जाते नजर आने शुरू हो जाते हे जो रात 11 बजे तक सफल करते दिख रहे है।
*जातरुओं की आव भगत के साथ सेवा कार्यों मे जुटे राणावत परिवार बागड़ी के भक्त-*
रामदेवरा जाने वाले जातरूओं की सेवा के लिए भक्त भी पिछे नही है।यहां फोरलेन बाईपास पर 20 अगस्त से त्रिपाल सिंह पुत्र जेठूसिंह राणावत परिवार बागड़ी की और से एक विशाल भंडारा शुरू किया गया है,जहां रोजाना हजारों की संख्या में रामदेवरा जाने वाले श्रद्धालु पहुंच रहे हैं।रामदेवरा जातरूओं के लिए सुमेरपुर बाईपास से लेकर बालराई तक 35 किलोमीटर की दुरी में करीब 25 रामरसोडे में रामदेवरा जातरूओं के लिए भोजन-प्रसाद, चाय-नास्ता, दवाईयों के साथ चिकित्साकर्मी व ठहरने की सुविधाओं सहित नहाने-धोने की निःशुल्क सेवाएं तथा रामदेवरा जातरूओं के लिए भोजन-प्रसाद, चाय-नास्ता,दवाईयों के साथ चिकित्साकर्मी व ठहरने की सुविधाऐं नहाने-धोने सहित सभी प्रकार की सेवाए निःशुल्क उपलब्ध करवाई जा रही है।
*भंडारे में मेडिकल सुविधाए भी उपलब्ध हैं :-*
रामदेवरा जातरूओं के लिए हर प्रकार की सेवा सुविधा की व्यवस्था रामरसोडे में है। पैदल चलकर आने वाले जातरूओं को पैर दर्द,कमरदर्द आदि होने पर हाथ पैर दबाने,मोच निकालने,मालिश करने,महरम पट्टी करने,मेडिसन आदि देने व्यवस्था भी सेवा समिति की और से की जा रही है। लोग अपने हाथों से जातरूओं के घावों पर महलम लगते व जातरूओं के पैर के दर्द को मिटाने के लिए अपने हाथों से कर रहे है।
*लगाए रिफलेक्टर, बताए नियम :-*
फोरलेन हाईवे से गुजरने वाले बाबा रामदेवरा के जातरूओं की सुरक्षा के लिए बिरामी टोल प्लाजा मैनेजर योगेश शुक्ला, रूट पैट्रोलिंग अधिकारी
के साथ एलएनटी कम्पनी की टीम यात्रियों की पीठ पर व उनके बैंग पर रेडियम रिप्लेक्टर लगा रहे है ताकि दुघर्टना से बचा जा सके।थानाधिकारी लक्ष्मण सिंह चंपावत के सानिध्य में पुलिसकर्मी सड़क मार्ग से गुजने वाले दुपहिया वाहनों के साथ अन्य वाहनो पर रिप्लेक्टर लगाकर वाहन चालको को यातायात नियम बताते हुए वाहनो को सही दिशा में चलने तथा वाहन चलाते समय मोबाईल का उपयोग नही करने के साथ दुपहिया वाहन चालको को हैलमेट पहनने की सलाह दी।