PALI SIROHI ONLINE
नटवर मेवाडा
सांडेराव-घर-घर बिराजे गणेश,गली-गली में गुंजे जयकारे। गणेश मंदिरों में दिनभर रही श्रद्धालुओं की लगी भीड,घरों में हुई मिट्टी के गणपति की स्थापना। स्थानीय नगर सहित आसपास ग्रामीण अंचलों में शनिवार को गणेशोत्सव धुमधाम से मनाया गया। यहां ग्रामीण क्षैत्रों में महिलाओं द्वारा मिट्टी के गजानंद की मुर्तियां अपने हाथों से बनाकर विशेष पूजा-अर्चना के साथ घर-घर में विराजित की गई। स्थानीय कस्बे के गरबा चौक,आखरिया चौक, बावड़ी चौंक सहित हर गली मोहल्लों में युवक-युवतियों ने गाजों बाजों व ढोल नगाड़ों के साथ गणपति की मुर्तियां लाकर पांडालों में विशेष पूजा अर्चना कर विराजित की गई।
इधर गांवो में भी मोहल्लों व चौक में पांडाल सजाकर गणपति की मुर्तियों को विराजित किया गया।गरबा चौक में रिद्धि-सिद्धि नवयुवक मंडल के जगदीश मालवीया, सुरेश परमार,विनोद सुथार, प्रकाश भाटी,प्रवीण प्रजापत, सुरेश परिहार,भरत मेवाड़ा, किशोर सैन,जसपाल सिंह, भोमाराम,सुरेश राठौड़,कैलाश भाटी,छगन कुमावत,निर्मल माली, मिथुन भाटी,डीकेश माली के साथ मण्डल के युवाओं ने विशाल जुलूस के रूप में नाचते-गाते रंग-बिरंगी गुलाल उड़ाते हुए जैकारों के बीच हर्षोल्लास व भक्ति भावना के साथ गणपति की मुर्ति विराजित कर आरती के बाद प्रसाद वितरण किया गया।
इधर मैन बाजार स्थित गणेश मंदिर मे सनातन धर्म कमेटी के अध्यक्ष जगत सिंह राणावत,दिलीप सिंह हवेली, लादुराम, पुखराज सैन सहित ग्रामीणों द्वारा भजन कीर्तन किया गया उसके बाद पुजारी इंद्रराज के साथ पंडितों द्वारा विशेष पूजा अर्चना के बाद महाआरती हुईं जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने दर्शन कर खुशहाली की मन्नतें मांगी। यहां दिन