PALI SIROHI ONLINE
नटवर मेवाडा/खीमाराम मेवाडा
बिरामी टोल प्लाजा के पास हुए दर्दनाक हादसे में एक ही परिवार के चार जनों की मौत के बाद परिजन पहुंचे साण्डेराव, परिजनों ने देखा घटनास्थल, पोस्टमार्टम के बाद साण्डेराव में ही हुआ अंतिम संस्कार
गुरूवार रात को कार पलटी थीं कार,माता-पिता और बेटा-बेटी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था। सांडेराव- बिरामी टोल प्लाजा के पास गुरुवार रात को मवेशी से टकराते हुए एक कार हाइवे से उतर पेड़ से टकराने से हुए हादसे में एक ही परिवार के चार जनों की मौत घटनास्थल पर ही हों गई थी और कार चालक व उसका भतीजा घायल हो गया था।पुलिस ने मृतकों के शवों को साण्डेराव अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया था आज़ उनके परिजनों के पहुंचने के बाद पुलिस ने उन्हें घटनास्थल को दिखाया व मृतकों का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया।
बिरामी के पास गुरुवार रात को हुआ था यह हादसा-
थाना क्षेत्र में गुरुवार रात 9.30 बजे बिरामी टाेल से 1 किमी दूर मवेशी से टकरा कर कार हाईवे से उतर पेड़ से टकरा गई थी।हादसे में कार में सवार अधेड़,उसकी पत्नी, बेटी और बेटे की माैके पर ही माैत हाे गई।कार चला रहे रिश्तेदार और भतीजा घायल हाे गया। ये सभी लाेग महाराष्ट्र के काेल्हापुर के हुपरी के निवासी थे, जाे साेना-चांदी का बिजनेस करते हैं। बिजनेस के सिलसिले में शिवगंज में ज्वैलर मित्र किशाेर प्रजापत के पास आए थे।उसी ज्वैलर की कार मांग कर जाेधपुर गए थे।रात में लाैटते वक्त हादसा हो गया। कार में फंसे काेल्हापुर में पठान कोडोली भाता, हुपरी कस्बे में कलंगडी निवासी 50 वर्षीय बाबूराव, पत्नी सारिका, 19 वर्षीय बेटी साक्षी और 17 वर्षीय बेटे संस्कार की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने चाराें शव सांडेराव की माेर्चरी में रखवाए। कार चला रहे रिश्तेदार प्रमाेद पुत्र पुरेंद्र जैन की हालत गंभीर हाेने पर बांगड़ अस्पताल पहुंचाया गया। दूसरे घायल भतीजे 19 वर्षीय भतीजे चिन्मय पुत्र रवि को सांडेराव में ही उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है।
परिवारजनों ने ग्रामीणों के सहयोग से साण्डेराव में हिन्दू रिवाज से करवाया अंतिम संस्कार
कार हादसे में कोल्हापुर महाराष्ट्र के एक ही परिवार चार जनों की मौत के बाद उनके परिजनों ने मारवाड़-गोडवाड़ सेवा समिति अध्यक्ष जयदेव सिंह राणावत, रामपाल सिंह राणावत,नटवर मेवाड़ा,धन्नाराम सुथार,समाज सेवी रमेश कुमार भील,शंकर देवासी,पंडित नितिन त्रिवेदी, बंशीलाल गर्ग सहित ग्रामीणों ने साण्डेराव मोक्षधाम पर मां-बेटी व बाप-बेटे का एक साथ अंतिम संस्कार किया।
इन्होंने बताया,,,,,,
काश,किराए की कार लेकर जोधपुर घूमने जाते’:चिन्मय बोला- सीट बेल्ट, एयर-बैग ने बचाई जान; 4 की मौत का पता नहीं। मैं महाराष्ट्र में सिल्वर ज्वेलरी का बिजनेस करता हूं। बाबूराव मेरे कारीगर हैं। वे मेरे लिए चांदी के जेवर बनाते हैं। प्रमोद भी इसी बिजनेस से जुड़े हैं। बाबूराव, उनके परिवार और प्रमोद को मैं राजस्थान घुमाने के लिए लाया था।
*साथियॉ कही लोग आपको पूछते है कि PALI SIROHI ONLINE खाश क्यो, इस लिए यह विडिओ ज्यादा से ज्यादा सेयर करे भाइयो बहनों*