
PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली में गुरुवार सुबह करीब 4 बजे हाईवे पर एक ट्रेलर में अचानक आग लग गई। ऐसे में ड्राइवर को कूदकर अपनी जान बचानी पड़ी।
घटना पाली जिले के सांडेराव थाना एरिया में ढोला गांव के पास हाईवे पर ढोला मारू होटल के पास गुरुवार सुबह करीब 4 बजे हुई। एक ट्रेलर सुमेरपुर की तरफ जा रहा था। इस दौरान अचानक उसके केबिन में शॉर्ट सर्किल से आग लग गई। इस ड्राइवर ने आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन कामयाब नहीं हुआ। इसे में अपनी जान बचाने के लिए केबिन से कूद गया। इस हादसे में ट्रेलर का केबिन पूरा जल गया। बाद में दमकल मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। इस घटना से एक बार तो हाईवे पर वाहनों की कतार लग गई।
ट्रेलर में आग बुझाने के बाद पुलिस ने जाम खुलवाया।
घटना को लेकर ट्रेलर ड्राइवर अजमेर जिले के गोटीयाना गांव निवासी फूलचंद पुत्र रोडूमल ने बताया कि वह 17 जून को अपने ट्रेलर में मुरादाबाद (यूपी) एक्सपोर्ट माल भरकर गुजरात के कांडला पोर्ट के लिए रवाना हुआ था। बीच रास्ते ये हादसा हो गया। जिसमें ट्रेलर का केबिन जल गया और उसमें रखे गाड़ी के कागजात, पेन कार्ड, आधार कार्ड आदि उसके दस्तावेज भी जल गए। गनीमत रही कि गाड़ी में भरे माल को कोई नुकसान नहीं हुआ।


