PALI SIROHI ONLINE
नटवर मेवाडा/खीमाराम मेवाडा
पाली-पुलिस थाना साण्डेराव द्वारा ग्राम ढोला में हुई नकबजनी की वारदात का पर्दाफाश व 01 गैंग का एक आरोपी गिरफतार जिला पुलिस अधीक्षक पाली चुनाराम जाट IPS व चैनसिंह महेचा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बाली के मार्गदर्शन में भुपेन्द्र सिंह पुलिस उप अधीक्षक सुमेरपुर के सुपरविजन में थानाधिकारी लक्ष्मणसिंह निपु. पुलिस थाना साण्डेराव के नेतृत्व में थाना हाजा के प्रकरण संख्या 127/2024 धारा 303 (2) बीएनएस में अज्ञात मुलजिमानों की दस्तयीबी हेतु टीम का गठन किया गया। प्रकरण सख्या 127/2024 धारा 303 (2) बीएनएस में अज्ञात मुलजिमानो की सुरागरसी थानाधिकारी साण्डेराव मय जाब्ता द्वारा की जाकर एक आरोपी गिरफतार कर मुलजिम से अनुसंधान जारी है। मुलजिम से अन्य चौरी की वारदातो के संबंध में पूछताछ जारी है।
टीम द्वारा की गई कार्यवाहीः थानाधिकारी के निर्देशन में गठीत टीम द्वारा तकनिकी सहायता व मुखबीर मामुर कर परम्परागत पुलिस के तरीको से अज्ञात मुलजिमानो की सुरागरसी कर मालप पिण्डवाडा के कैलाश की 01 गेंग द्वारा ढोला ग्राम में की गई नकबजनी की वारदात को अजाम देने पर 01 गैंग का एक सदस्य भीखाराम पुत्र पूनाराम निवासी मालप पुलिस थाना पिण्डवाडा जिला सिरोही को गिरफतार कर अनुसंधान जारी है।
घटना :-
दिनांक 28.08.24 की रात्री में अज्ञात मुलजिमानो द्वारा कस्बा ढोला में रणछोदासजी मंदिर का ताला तोड कर मोबाईल फोन व दानपात्र से रूपये व कस्बा ढोला से मोटर साईकिल चौरी कर ले जाना वगैरा।
तरीका वारदातः
मुलजिमानो द्वारा सांयकाल को अपने सकुनत से रवाना होकर ग्रामीण क्षेत्र के रास्तो से गांव में पंहुच कर गांव की शमसान भूमि के पास आकर छुपाव हासिल करना व मध्य रात्री में पैदल पैदल जाकर मंदिरो, मकानो में चोरी करना व जाते वक्त मोटर साईकिल चोरी कर पुनः हाईवे के रास्ते से सकुनत पर जाना।
गिरफ्तार मुलजिम :-
1. भीखाराम पुत्र पूनाराम निवासी हिंगोरीया फली मालप पुलिस थाना पिण्डवाडा जिला सिरोही।
गठित टीम
1- लक्ष्मणसिंह नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना साण्डेराव –
2 जीवाराम मु.आ. 29 पुलिस थाना साण्डेराव
3-रमेश कुमार कानि. 882 पुलिस थाना साण्डेराव
4- योगेश कुमार कानि. 540 वृत्त कार्यालय सुमेरपुर
https://youtube.com/shorts/3S-19WNax0o?feature=share
वीडियो