PALI SIROHI ONLINE
नटवर मेवाडा
सांडेराव-दरगाह वाले बाबा को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी, समारोह में पहुंचे 36 कौम के नागरिक
साण्डेराव स्थानीय कस्बे में तालाब किनारे स्थित भोले शाह बाबा की दरगाह पर लंबे समय से सेवाएं दे रहे 36 कौम के चेहते हांजी मेहराज अली शाह का 18 अगस्त को आकस्मिक निधन हो जाने के बाद आज गुरूवार सुबह तालाब किनारे स्थित दरगाह पर एक श्रद्धांजलि समारोह का आयोजक किया गया।
इस दौरान सनातन धर्म कमेटी अध्यक्ष जगत सिंह राणावत, महेशपाल सिंह राणावत,शौतान सिंह राजपुरोहित,महेन्द्र पुरी गोस्वामी,विक्रम मेवाड़ा,युसूफ मोहम्मद सिलावट,हांजी अली मोहम्मद,जाफर मोहम्मद रंगरेज सहित उपस्थित प्रबुद्धजनों ने उनकी आत्मा को शांति के लिए प्रार्थना करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किए।