PALI SIROHI ONLINE
नटवर मेवाडा सांडेराव
साण्डेराव थाना क्षेत्र में चोरी की बढ़ती घटनाओ से चिंतित लोग, केबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत को दिया ज्ञापन, उचित कार्यवाही कों लेकर थाना क्षेत्र के लोगों ने केबिनेट मंत्री को दिया ज्ञापन, 15 दिनों बाद भी चोरी का राज नहीं खुल पाया
पाली जिले के साण्डेराव थाना क्षेत्र में इन दिनों चोरी की घटनाएं दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है,जबकि पुलिस प्रशासन अब तक एक भी चोरी का राज नहीं खोल पाई है।परेशान व्यापारियों के साथ थाना क्षेत्र के प्रबुद्धजनों ने शुक्रवार सुबह सुमेरपुर विधायक एवं राज्य के केबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत से मुलाकात कर पुलिस प्रशासन से क्षेत्र में बढ़ती चोरियों पर चिंता जताते हुए चोरो को पकड़ने की पुरज़ोर मांग की है। साण्डेराव पुलिस थाने के पास ही बेस्ट क्रेशर,मरूधर क्रेशर,एम एस क्रेशर,श्री राम क्रेशर सहित क्रेशर उधोग के जसपाल सिंह राणावत,करण सिंह नेतरा, कन्हैयालाल राजपुरोहित,बाबु भाई देवासी,नरेंद्र देवासी सहित आस-पास गांवों के ग्रामीणों ने केबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत कों ज्ञापन देकर बताया थाने के पास चल रहे क्रेशर उधोग पर दिन प्रतिदिन चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही है,इन दिनों क्रेशर उधोग पर आएं दिन अज्ञात चोरों द्वारा हजार,पन्द्रह सौ फुट केबल काटने सहित अन्य सामान की चोरी हो रही है।
थाना क्षेत्र के गांवों में भी चोरियों का ग्राफ बढ़ रहा है।
चोरी के 15 दिनों बाद भी सांडेराव पुलिस को चोरों का अभी तक कोई सुराग हाथ नही लगा है। दुजाना गांव मे पिछले दिनों 16 अगस्त को अज्ञात चोरो ने बंद पड़े दो सुने मकान के ताले तोड़ कर लाखों का सामान लेकर फरार हो गए। चोरी के 15 दिन बीत जाने के बाद भी मामले का खुलासा नही होने पर पीड़ित परिवारों मे आक्रोश है। चोरों ने एक के बाद एक चोरी की घटना पुलिस सुरक्षा व्यवस्था के लिए चुनोती बनी हुई हैं 16 अगस्त के देर रात्रि अज्ञात चोरों ने अनाराम मेघवाल और शेषाराम प्रजापति के मकान को निशाना बनाकर सोना चांदी के जेवरात कीमती सामान सहित साढ़े आठ हजार रुपए लेकर नकदी चोरी कर ले गए। चोरी के बाद गांव के मुख्य चौराहे पर लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच करने के बावजूद पुलिस को कोई सुराग हाथ नही लग रहा है।
सीसीटीवी कैमरे खराब
साण्डेराव में आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने को लेकर भामाशाह परिवार की और से लाखों रुपए खर्च कर लगाएं गए सीसीटीवी कैमरे लंबे समय से पुर्ण रूप से बंद पड़े हैं,इन कैमरों को सही करवाने की जरूरत आज दिन तक किसी ने नहीं की है। दुजाना गांव में भी कुछ कैमरे सही रूप से काम कर रहे हैं तो कुछ कैमरे बंद पड़े हैं।