PALI SIROHI ONLINE
नटवर मेवाडा
साण्डेराव थाना क्षेत्र में चोरियों की घटनाएं बढ़ी, देवतरा में फिर हुई चोरी की वारदात
देवतरा में बीतीं रात अज्ञात चोरों ने 4-5 स्थानों पर चोरी कर सामान ले गए,निजी विद्यालय में अलमारी का ताला तोड नकदी सहित किमती सामन व गंगा वेरी अतिथि भवन के बाहर खड़ी बाइक चोरी।
साण्डेराव- थाना क्षेत्र में चोरियों की घटनाएं दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है,पहले हुई चोरियों का राज पुलिस द्वारा अभी तक खोला ही नहीं की बिती रात अज्ञात चोरों ने देवतरा गांव में 4-5 स्थानों पर चोरी कर पुलिस को खुल्ली चेतावनी दी है यहां एक निजी विद्यालय में अलमारी का ताला तोड नकदी सहित किमती सामन तथा अन्य मकानो पर चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है। इधर गंगा वेरी स्थित मेवाड़ा अतिथि भवन के बाहर खड़ी बाइक दिन दहाड़े चोरी कर ले गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जगदीश चन्द्र बंजारा निवासी भेरू खेड़ा कल्याणपुर ने पुलिस को रिपोर्ट पेश कर बताया कि में अपनी टीम के साथ साण्डेराव-फालना सड़क मार्ग पर गंगा वेरी चौराहे पर पत्रकार नटवर मेवाड़ा के मेवाड़ा अतिथि भवन में किराए पर रहता हूं तथा फालना रोड़ पर सैलों कंपनी में कलर का काम करता हु 13 सितंबर शुक्रवार सुबह में अपने साथियों सहित सैलों कंपनी में काम कर शाम को वापस लौटा तों अतिथि भवन के बाहर खड़ी बाइक नंबर आर जे 27/ 5351 सी डी डिलक्स नहीं होने से मेरे होश उड़ गए,
दिन दहाड़े मुख्य सड़क किनारे मकान के बाहर खड़ी बाइक कोई अज्ञात चोरों ने चोरी कर ले गए मेने व मेरे साथियों ने भवन के आस-पास देखा व पास में ढाणी के लोगों से पूछा नहीं मिलने पर रिपोर्ट पेश कर रहा हूं।ललित कुमार मेघवाल निवासी देवतरा ने गांव में चोरी की घटनाओं को लेकर एक संयुक्त रूप से पुलिस को रिपोर्ट पेश कर बताया कि बीतीं रात को गांव में बाबा रामदेव मंदिर पर जागरण होने से में अपने परिवार सहित भजन कीर्तन में गया हुआ था पीछे किसी अज्ञात चोरों ने विधालय के मैन गेट का ताला तोड कर अंदर आफिस में अलमारी का लोकर तोड़ अंदर पड़े दस हजार रुपए चोरी कर ले गए तथा सभी सामान इधर-उधर बिखेर दिया। अपनी रिपोर्ट में और बताया कि नेनमल मेघवाल के घर में घुसकर अंदर खड़ी बाइक नंबर आर जे 24/ 3640 एच एफ डिलक्स चोरी कर ले गए वहीं मोहन सिंह राजपुरोहित के मकान का ताला तोड दिया तथा गुलाब राम सरगरा के घर उनके जंवाई प्रकाश मोहनलाल साण्डेराव वाले बाइक लेकर आए थे जो रात में सो रहे थे कि पिछे अज्ञात चोरों ने उनकी बाइक चोरी करने का प्रयास किया मगर बाइक का लाक नहीं खुलने से बाइक की टंकी से पेट्रोल निकाल कर ले गएं। देवतरा गांव के ग्रामीणों ने पत्रकारों को बताया कि कुछ समय पहले भी 7-8 स्थानों पर चोरियों की घटनाएं हुई