PALI SIROHI ONLINE
नटवर मेवाडा
पाली। केबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत के गृह जिले के साण्डेराव थाना क्षेत्र के देवतरा में चार स्थानों पर तथा खिंदारा गांव में मंदिर सहित 8 मकानों के ताले तोडने से आक्रोषित लोगों ने नारेबाजी करते हुए 3 दिनों में चोरियों का राज नही खोलने पर आंदोलन की दी चेतावनी।
बीतीं रात खिंदारा गांव में मंदिर सहित 8 मकानो के ताला तोड कर नकदी सहित किमती सामन व मकान के अंदर खड़ी बाइक चोरी कर ले गए।
साण्डेराव- पुलिस थाना क्षेत्र में दिन प्रतिदिन चोरियों की घटनाएं बढ़ती जा रही है। अज्ञात चोरों ने शुक्रवार रात देवतरा गांव तथा शनिवार रात खिंदारा गांव को निशाना बनाकर चोरियों की घटनाओं को अंजाम देते हुए नकदी,बाइक व किमती सामान चोरी कर ले गएं। चोरी की बढ़ती घटनाओं को लेकर खिंदारा गांव के ग्रामीणें ने रविवार सुबह खेड़ा देवी मंदिर परिसर में 36 कौम की बैठक आयोजित की गई।
बैठक में उपस्थित साण्डेराव पुलिस थाने के सीआई लक्ष्मण सिंह चंपावत व पुलिस प्रशासन के सामने ग्रामीणों ने बढ़ती चोरी की घटनाओं को लेकर आक्रोश जताते हुए कहा कि गांव में घटित चोरियों का राज तीन दिनों में नहीं खोला गया तो सभी ग्रामीण धरना प्रदर्शन करेंगे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार साण्डेराव पुलिस थाना क्षेत्र में शुक्रवार रात को निजी विद्यालय सहित 3-4 मकानों पर अज्ञात चोरों ने नकदी, बाइक सहित किमती सामन चोरी कर ले गए थें। शनिवार रात को अज्ञात चोरों ने खिंदारा गांव को निशाना बनाते हुए खेड़ा देवी मंदिर व आई माता मंदिर से दान पात्र,सरकारी विधालय में अलमारी का ताला तोड कर नकदी व खेल सामग्री,शेर सिंह के मकान से बाइक व मोबाइल फोन सहित किमती सामन चोरी कर ले गएं। ग्रामीणों ने बताया कि खिंदारा गांव में पिछले तीन महीनों के अंतराल में 18-19 चोरियों की घटनाएं घटित हो चुकी है। पुलिस पहले हुई चोरियों का राज भी उजागर नहीं कर पाई थी की बीतीं रात चोरों ने एक बार फिर से चोरियों की घटनाओं को अंजाम दे दिया।
लगातार बढ़ रही घटनाओं से नाराज़ ग्रामीणों ने क्षेत्रिय विधायक एवं राज्य सरकार के केबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत कों भी ज्ञापन सौंपकर कार्यवाही करवाने की पुरज़ोर मांग की थी। केबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत ने तुरंत प्रभाव से पुलिस उप अधीक्षक व पुलिस अधीक्षक पाली से दूरभाष पर बातचीत कर चोरी की वारदातों को रोकने के लिए कार्यवाही के निर्देश दिए थे।
इधर आक्रोषित ग्रामीणों ने 3 दिनों में पुलिस प्रशासन की और से चोरियों का राज नहीं खोला तो हाइवे पर धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है।
वीडियो