PALI SIROHI ONLINE
प्रभु राम चौधरी बिजोवा
सांडेराव के निकट केनपुरा पुलिया के पास जोराराम देवासी के कार में अज्ञात कारणों से लगीं आग, आग की सूचना पर पुलिस और रानी अग्निशमन वाहन घटना स्थल पहुचे ओर आग पर काबू पाया, आग से कार जल गई पर समय रहते पुलिस और अग्निशमन की सूझबूझ से आग को काबू पाया।