PALI SIROHI ONLINE
नटवर मेवाड़ा सांडेराव कि रिपोर्ट
पाली। सांडेराव के निकट बिरामी टोल पर तकनीकी खराबी से फास्टटैग का खामियाजा वाहन चालकों को भुगतना पड़ रहा है।टोल की मनमानी से परेशान है आमजन, कट रहा डबल टोल टैक्स
साण्डेराव: नेशनल हाईवे 62 के बिरामी टोल पर तकनीकी फास्ट ट्रैक में खराबी होने पर वाहन चालको से डबल टैक्स वसूल रहे हैं और डबल टैक्स नहीं देने पर टोल कर्मचारी वाहन चालको साथ बदतमीजी करते हुए झगड़े पर उतारू हो जाते हैं और डबल टोल वसूलते हैं।
27 सितंबर को एडवोकेट भंवरलाल मीणा, उसका दोस्त व दोस्त की पत्नी कार लेकर पाली CET का एग्जाम देने गए हुए थे जाते वक्त फास्ट ट्रैक से गाड़ी निकल गई लेकिन वापस लौटते समय फास्ट ट्रैक में रिचार्ज नहीं हुआ क्योंकि उसमें तकनीकी खराबी आ रही थी जिससे एडवोकेट भंवरलाल मीणा ने टोल मैनेजर से रिक्वेस्ट किया गया कि तकनीकी खराबी के कारण फास्ट ट्रैक में रिचार्ज नहीं हो रहा है और जो हमारे साथ महिला है वह गर्भवती है इसलिए हम दूसरे रास्ते से नहीं जा सकते आपसे रिक्वेस्ट है कि आप गाड़ी को पास कर दीजिए हम लोकल ही गाड़ी है लेकिन टोल मैनेजर का जवाब था कि अगर ऐसा है तो आप एंबुलेंस किराया कर दीजिए लेकिन गाड़ी नहीं निकलने दूंगा इस तरह बिरामी टोल कार्मिको बढ़ती मनमानी एवं एवं फास्ट ट्रैक में तकनीकी खराबी का खामियाजा आमजन को भुगतना पड़ रहा है
लेकिन टोल मैनेजर योगेश शुक्ला का कहना है कि वह आपकी समस्या है मेरा इससे कोई लेना-देना नहीं है फास्ट ट्रैग जो बनाता है उसे कंपनी से संपर्क कीजिए। नेशनल हाईवे के नियमानुसार अगर टोल पूरा देते हैं तो आपको इसकी सुविधा भी पूर्ण रूप से उपलब्ध करवानी पड़ती है
एडवोकेट भंवरलाल मीणा ने बताया कि टोल देने के बाद जगह-जगह सड़कों पर खड़्डे पडे हुए हैं,सड़क जगह जगह से उखड़ा हुआ है हाईवे के पुल पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हैं लेकिन उसके बाद में भी उनके ऊपर यह नियम लागू नहीं होता है लेकिन आम जनता के ऊपर नियम लागू हो रहे हैं।
इनका कहना:-
मैं और मेरा दोस्त और मेरे दोस्त की पत्नी 27 सितंबर को सीईटी का एग्जाम पाली देने कार लेकर गए थे वापस लौटते वक्त फास्ट ट्रैक में रिचार्ज खत्म हो गया,हमने फास्ट ट्रैक वाले से रिचार्ज करवाने की कोशिश की लेकिन तकनीकी खराबी के कारण रिचार्ज नहीं हो सका मैंने टोल मैनेजर से निवेदन किया कि तकनीकी खराबी के कारण रिचार्ज नहीं हो रहा है आपसे निवेदन है कि हमारी गाड़ी निकाल दीजिए हमारी कार में गर्भवती महिला है हम दूसरे रास्ते से जाएंगे तो तकलीफ होगी तब टोल मैनेजर द्वारा कहा गया कि यह आपकी तकलीफ है अगर ऐसा है तो एंबुलेंस कर दीजिए और तकनीकी खराबी है तो वह कंपनी फ़ास्टटैग वाले जाने और आप जानो मुझे कोई लेना-देना नहीं है।
– एडवोकेट भंवरलाल मीणा खांगडी
डबल टोल की रसीद