PALI SIROHI ONLINE
नटवर मेवाडा
सांडेराव-बिपरजांय तूफान में नष्ट हुई फसलाें व मकान का मुआवजा दिलाने की मांग
साण्डेराव। बिपरजांय चक्रवाती तूफान में हुई भारी बारिश के कारण नष्ट हुई फसलाें व गिरे मकान का मुअावजा दिलाने की मांग काे लेकर कैबिनेट मंत्री काे ज्ञापन दिया।
ज्ञापन में बताया कि गत वर्ष 18 जून को बिपरजांय तूफान आने के कारण दीपाराम के खेत की कपास की फसल एवं पकाराम पुत्र कानाजी व भुताराम पुत्र पकाराम चौधरी का मकान पुरी तरह से नष्ट हो गया। भूताराम पुत्र पकाराम चौधरी का बेरा बापी, देवतरा का मस्तिष्क एवं त्वचा रोग का ईलाज पिछले वर्ष 2014 से 2021 तक लगातार चल रहा था। जिसके मेडिकल की फाईल अत्यन्त महत्वपूर्ण थी जो घर में पड़ी होने के कारण पानी के साथ बह गई और पुरे घर का सामान भी पानी के साथ बहकर चला गया। लेकिन आज तक मकान एवं फसल का मुआवजा नहीं दिया गया है। हम गरीब लोग को किसी भी प्रकार का सहारा नहीं मिल रहा हैं। उन्हाेंने कैबिनेट मंत्री से मुआवजा दिलाने की मांग की हैं।