PALI SIROHI ONLINE
नटवर मेवाडा
साण्डेराव थाना क्षेत्र में चोरियों की वारदातें बढ़ी,भीमनाथ महादेव मंदिर में दिन दहाड़े हुई चोरी।
साण्डेराव थाना क्षेत्र में दिन प्रतिदिन चोरियों की घटनाएं बढ़ती जा रही है,अभी तक एक भी चोरी का पर्दाफाश करने में पुलिस को कामयाबी हासिल नहीं हुई है और बुधवार को दिनदहाड़े भीमनाथ महादेव मंदिर से अज्ञात व्यक्ति ने पुजा के बहाने मंदिर परिसर में चोरी की घटना को अंजाम देकर नो दो इगयरह हों गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के गंगा वेरी चौराहा, देवतरा,खिंदारा गांव के बाद स्थानीय कस्बे में मंगलवार दोपहर में भीमनाथ महादेव मंदिर परिसर में रिपेयरिंग का कार्य चल रहा था,मजदूर व मिस्त्री खाना खाने गए थे पिछें एक बाइक सवार पुजा करने के लिए मंदिर में गया और वहा से चांदी का छत्र,शिव लिंग पर लगें दो बड़े-बड़े तांबे के नाग, पितल के टंकोरे,दान पात्र से नकदी चोरी कर ले गया।मंदिर में शाम चार बजे श्रद्धालु दर्शन करने गए तो सामान इधर-उधर बिखरा देख पुजारी को बुलाया तथा पुलिस को सूचना दी गई।
सुचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच स्थिति से अवगत होकर चोरों की तलाश में जुटी।