PALI SIROHI ONLINE
नटवर मेवाड़ा
सांडेराव- बिरामी टोल प्लाजा की पेट्रोलिंग टीम ने बच्ची को लेकर भाग रहे युवक को पकड़ कर किया पुलिस के हवाले
सांडेराव- बिरामी टोल प्लाजा की पेट्रोलिंग टीम ने एक मासूम बच्ची के साथ अनहोनी घटना से बचाव कर नन्ही परी को लेकर जा रहे युवक से बचाव कर साण्डेराव पुलिस को सुरक्षित सौंप दिया।

साण्डेराव फोरलेन हाईवे 162 पर सुबह 4:00 बजे एक ट्रक ड्राइवर डेढ़ साल की बच्ची को पास के खेत से उठाकर सड़क के पास लेकर आ रहा था कि इतने में बिरामी टोल प्लाजा की पेट्रोलिंग टीम को देखकर बच्ची को बाइक चलने वाली लाइन पर छोड़ कर भागा। पेट्रोलिंग टीम को कुछ शक हुआ,तो टीम के हेल्पर विनोद ने बच्ची को कंबल उढ़ाकर गाड़ी में बैठाया और आरपीओ हखमाराम,आरपी वीडी शोभाराम खेत में आदमी का पीछा करके ट्रक ड्राईवर को पकड़ कर लाए। उसके बाद पेट्रोलिंग टीम के सदस्यों ने पुलिस थाने सांडेराव मे जाकर पुलिस को ड्राइवर व बच्ची को पुलिस के सौंप दिया। थोड़ी देर बाद बच्ची के नाना भी ढूंढते हुए पुलिस स्टेशन सांडेराव पहुंचे। इस प्रकार की वारदात से क्षेत्र में हड़कंप मच गया



