PALI SIROHI ONLINE
नटवर मेवाडा
सांडेराव-वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में बच्चों ने दी रंगारंग प्रस्तुतियां, उत्कृष्ट कामो के लिए विधार्थियों का किया सम्मान
साण्डेराव- राजकीय महात्मा गांधी अंग्रेजी मीडियम विद्यालय में बुधवार को वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह 2025 का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी धन्नाराम सोलंकी, मुख्य अतिथि प्रकाश सुथार एवं अध्यक्षता पीईईओ कपूरचंद,सरपंच दाकुदेवी उपस्थित रहे। अतिथियों ने मां शारदे के समक्ष द्विप प्रज्वलित कर पुष्पहार पहनाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। बालिकाओं ने नृत्य के साथ सरस्वती वंदना की शानदार प्रस्तुति दी। संस्था प्रधान कपूरचंद सहित स्टाफ ने मेहमानों का भारतीय संस्कृति अनुसार स्वागत किया विधालय परिवार की ओर से सभी भामाशाहो का साफा और माला से स्वागत किया गया।
कार्यक्रम में विधालय मे प्रतिशत उपस्थिति,पढ़ाई में अव्वल रहे विधार्थियों, खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों सहित विधालय स्तर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले बालक बालिकाओ के साथ स्टाफ को स्मृति चिन्ह प्रदान कर बहुमान किया। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने शिक्षा प्रद एक से बढ़कर एक बेहतरीन सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। संस्था प्रधान कपूरचंद ने विधालय की उपलब्धियां सहित वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन विक्रम सिंह चंपावत ने किया। शारीरिक शिक्षक सुरेंद्रसिंह राठौड ने कार्यक्रम की व्यवस्था संभाली।
कार्यक्रम को मुख्य अतिथि व भामाशाहो ने भी संबोधित किया। उन्होंने विधार्थियों का उत्साह वर्धन कर लक्ष्य के प्रति समर्पित भाव रखकर उसे हासिल करने की सीख दी। इस दौरान उपप्रधानाचार्य रुपाराम पारंगी, हरिराम माली, दिनेश सिंह, कपूराराम,चमन यादव, निलम,महेंद्र कुमार, प्रकाश खटीक, मनोहरलाल, मन्नाराम, महावीर मेवाडा, ओटाराम लुहार सहित गांव के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।