PALI SIROHI ONLINE
नटवर मेवाडा
पाली- सांडेराव थाना क्षेत्र के ढोला के पास जीप और टैंकर के बीच जबरदस्त हुई टक्कर दो की मौत दो लोगों के घायल होने की मिल रही है सूचना हेड कांस्टेबल मांगीलाल के अनुसार प्रथम दृश्य मृतक व घायल सभी चाणोद के निवासी बताए जा रहे हैं आधिकारिक पुष्टि पुलिस द्वारा मामले की जांच के दौरान पता चलेगी वह दुर्घटना के बाद सांडेराव पुलिस पहुंची घटना स्थल मृत्यु को के शव को पहुंचा पाली दो की मौत दो घायल बताए जा रहे हैं
4वही सांडेराव पुलिस घायलों को जल्द उपचार मिले के प्रयास में लगी नजर आई दुर्घटना के बाद पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को सड़क से हटकर यातायात व्यवस्था की सुचारू


