PALI SIROHI ONLINE
नटवर मेवाडा
पाली। यह तस्वीर स्वच्छ भारत अभियान की झलक है। #rajasthan के केबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत के सुमेरपूर विधानसभा क्षेत्र के साण्डेराव ग्राम पंचायत के बाहर आम रास्ते सहित चारों तरफ गन्दगी का आलम, आम जन हैं परेशान, सफाई व्यवस्था के नाम हों रहीं हैं खानापूर्ति
सुमेरपुर पंचायत समिति की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत साण्डेराव मे प्रशासन एवं प्रशासनिक अधिकारियों की अनदेखी के चलते यहां ग्राम पंचायत के बाहर आम रास्ते में फैलीं गंदगी व कीचड़ पसरा होने पर हर आमजन को पंचायत परिसर में आने-जाने में काफी कठिनाई हो रही है, साथ ही गांव के जगह-जगह पर पसरी गंदगी के कारण स्वच्छ भारत का सपना साकार होता नजर नही आ रहा हैं।
यही कारण हैं कि यहां हर गली मोहल्लों व आम रास्तों में कचरों के ढेर लगे पडे हैं। वही गन्दे पानी के निकासी को बनी नालियों की सफाई नही होने से नालियों में गन्दे पानी का भराव व पोलिथिन कचरे से डटी नालियों सें गन्दा पानी आम रास्तों में फैल लोगों के लिए परेशानी पैदा कर रहा हैं। पंचायत प्रशासन की और से गांव की समस्याओं की तरफ ध्यान नहीं देने से बस स्टैंड से गांव के मुख्य प्रवेश मार्ग का हाल बेहाल है यहां रोजाना आम रास्ते में फैले कीचड़ व क्षतिग्रस्त सड़क से गुजरने के दौरान बड़े बुजुर्गो सहित स्कूली बच्चों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। यहां पर गंदगी व कीचड़ के बीच क्षतिग्रस्त सड़क से गुजरते वक्त हमेशा कोई न कोई चौटिल होकर अस्पताल पहुंच रहा है।
यहां अस्पताल रोड़, मेगवालों का मौहल्ला बावडी चौक,बेलावाव मुख्य मार्ग, हरिजन बस्ती,श्मशान जाने वाले मुख्य मार्ग सहित गांव के गली मोहल्लों में गन्दगी के ढेर लगे हैं साथ ही गन्दी नालियों का पानी आम रास्ते में फैल कीचड़ का रूप लेकर ग्रामीणों के लिए आने-जाने में परेशानी पैदा कर रहा हैं। इस सम्बंध में कही बार ग्रामीणों द्वारा स्थानीय पंचायत प्रशासन, विकास अधिकारी सुमेरपुर, उपखण्ड अधिकारी सुमेरपुर व जिला कलेक्टर पाली को लिखित रूप ज्ञापन देकर तथा इन अधिकारियों को समस्या का समाधान नही होने से ग्रामीण परेशान हैं।
साण्डेराव बस स्टैंड मैन गेट गरबा चौक से शनिधाम मंदिर तक बदहाल सड़क लोगो के लिए परेशानी का कारण बनी हुई है।पिछले लम्बे समय से कहीं बार सम्भागीय आयुक्त,जिला कलेक्टर, उपजिला कलेक्टर, विकास अधिकारी, राज्य के मंत्री एवं क्षैत्रिय विधायक सहित जनप्रतिनिधियों व प्रशासनिक अधिकारियो को ज्ञापन देकर समस्याओ से समाधान की मांग की। समस्याओं से रूबरू होकर आज दिन तक समाधान का प्रयास नहीं किया गया। जिससे ग्रामीणों में भारी रोष व्याप्त हैं।
In