PALI SIROHI ONLINE
रायपुर-रायपुर मारवाड़ की सेंदड़ा पुलिस और डीएसटी ने अवैध मादक और नशीले पदार्थों के खिलाफ संयुक्त कार्रवाई कर दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। दोनों तस्करों के कब्जे से दो ग्राम स्मैक भी बरामद की है।
सेंदड़ा थानाप्रभारी रामकिशन सैनी ने बताया-शुक्रवार को बाइक पर सवार होकर ब्यावर जिले के मेगड़दा रोड़ पर बर निवासी दो युवक दिनेश सिंह रावणा राजपूत (30) और शैतान राम (28) ब्यावर से बर की तरफ आ रहे थे। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दोनों को रुकवाकर पीछे बैठे युवक की तलाशी लेने पर जेब मे दो ग्राम स्मैक को बरामद कर बाइक को जब्त किया।
अवैध नशीले पदार्थ तस्करी के मामले पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर दोनो युवको को गिरफ्तार किया है। वही मामले की जांच बर थाना प्रभारी राज दीपेंद्र को सौंपी गई। फिलहाल पुलिस दोनो युवकों से पूछताज में जुटी है।