PALI SIROHI ONLINE
सांचौर-बालोतरा में 10 दिसंबर 2024 को हुए विशनाराम मेघवाल की दिनदहाड़े चाकुओं से गोदकर हत्या के बाद अपराधियों की गिरफ्तारी न होने और प्रशासनिक लापरवाही के विरोध में शुक्रवार को मेघवाल युवा परिषद और सामाजिक विकास संस्था, सांचौर-चितलवाना के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने कलेक्टर शक्ति सिंह को राज्यपाल के नाम ज्ञापन दिया।
ज्ञापन में-घटना में शामिल अपराधियों को तुरंत गिरफ्तार करने, फास्ट ट्रैक कोर्ट में मामले की सुनवाई और पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता के साथ-साथ परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग की। हत्या को 3 दिन बीतने के बावजूद आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं। घटना स्थल से थाना मात्र 1.5 किमी दूर है, फिर भी प्रशासन अपराधियों को पकड़ने में नाकाम रहा है। मृतक की पत्नी गर्भवती है, और परिवार पूरी तरह से आर्थिक संकट में है। ज्ञापन में सरकार से 50 लाख रुपए की आर्थिक सहायता और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग की गई। प्रतिनिधिमंडल ने आरोप लगाया कि प्रशासन ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया। जिम्मेदार अधिकारियों की जांच कर उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जानी चाहिए। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने अल्टीमेटम किया कि यदि तीन दिनों के भीतर अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं होती और पीड़ित परिवार को सहायता नहीं दी जाती, तो संगठन आंदोलन करेगा।
इस दौरान अध्यक्ष जवाराराम गोयल, अजाक जिलाध्यक्ष आसूलाल गोयल, रमेश बॉस, जवाराराम भाटीप, बेचराराम पातलिया, लीलाधर डांगरा, केशाराम मनुवेर, लाडूराम एडवोकेट, पहाड़ाराम धोरावत, शंकरलाल सिंघल, गणेश मनुवेर, रमेश कुमार बाजक एडवोकेट, आसुराम सिंघल, श्रवण गोयल, दिनेश कुमार मनुवेर व प्रकाश परमार सहित अन्य मौजूद रहे।