PALI SIROHI ONLINE
सांचौर_सांचौर जिले के चितलवाना पुलिस थाने में दर्ज आर्म्स एक्ट में फरार तीसरे आरोपी प्रकाश कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उसके पास से एक देसी पिस्टल जब्त की है।
सांचौर एसपी हरीशंकर ने बताया कि एएसआई किसनाराम ने जाप्ते के साथ आर्म्स एक्ट में दर्ज मामले में पूर्व में आरोपी मनोज कुमार, नरेश कुमार को गिरफ्तार करके एक मैगजीन और 4 जिंदा कारतूस बरामद किए थे। इस मामले में फरार चल रहे सांचौर के हेमा की ढाणी हाडेचा निवासी वांछित आरोपी प्रकाश कुमार (28) वर्ष को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक देसी पिस्टल बरामद की हैं। गिरफ्तार आरोपी से पिस्टल खरीद को लेकर पूछताछ की जा रही है। आरोपी प्रकाश कुमार के खिलाफ पुलिस थाना थराद, डिसा, राजकोट गुजरात में भी मामले दर्ज है।