PALI SIROHI ONLINE
सांचौर-सांचौर में पुलिस ने अवैध शराब की तस्करी करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही तस्करी में शामिल दो गाड़ियों को भी जब्त किया गया है। जिले की सरवाना पुलिस ने कार्रवाई की है। जिसमें से पुलिस ने अवैध शराब और बीयर के 71 कार्टून जब्त कर लिया है।
सांचौर एसपी हरिशंकर ने बताया कि जिले में मादक पदार्थों और शराब तस्करों के खिलाफ अभियान चल रहा है। जिसके तहत एएसपी सुरेश कुमार मेहरानिया और डीएसपी जेठु सिंह करणोत के निकट सुपरविजन में सरवाना थानाधिकारी सुरजभान सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सरहद जैसला में नाकाबंदी की हुई थी। इस दौरान एक महिंद्रा एक्सयूवी गाड़ी को रोका। गाड़ी की तलाशी लेने पर उसमें से 71 कार्टून अवैध अंग्रेजी शराब और बीयर मिले।
इस पर गाड़ी का चालक सुनिल कुमार पुत्र मोहनलाल को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने अवैध शराब की तस्करी में इस्तेमाल की जा रही एक ब्रेजा कार को भी जब्त किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच जारी है। कार्रवाई में हेड कॉन्स्टेबल रघुनाथराम, कॉन्स्टेबल भेराराम, कॉन्स्टेबल सुरेश कुमार व कॉन्स्टेबल नेमीचंद मौजूद थे।