PALI SIROHI ONLINE
सांचौर-सांचौर जिले को रद्द करने की आशंका के चलते अनशन के दौरान पूर्व राज्यमंत्री सुखराम बिश्नोई के स्वास्थ्य की गुरुवार शाम को जांच की गई, जिसमें गिरावट पाई गई। मेडिकल टीम ने पूर्व मंत्री बिश्नोई को अस्पताल में भर्ती करने की सलाह दी। देर रात पुलिस द्वारा जबरन अस्पताल में भर्ती करने की आशंका के चलते बिश्नोई ने लोगों से धरना स्थल पर पहुंचने की अपील की, जिसके बाद वहां भीड़ बढ़ गई।
जिला रद्द न करने की मांग को लेकर जिला कलेक्टर कार्यालय के सामने पूर्व मंत्री बिश्नोई के नेतृत्व में अनिश्चितकालीन अनशन और धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। धरने को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री ने घोषणा की कि 28 सितंबर से चक्का जाम और हड़ताल की जाएगी
अनशन में पूर्व राज्यमंत्री सुखराम बिश्नोई के साथ हिन्दु सिंह चौहान, सुरजन राम साहू (जिला प्रधान, बिश्नोई समाज), सुरेश कुमार माहेश्वरी (सांचौर), भागीरथ राम बिश्नोई, और अनिल जानी वरणवा सहित सैकड़ों लोग शामिल हैं।
इस आंदोलन को बार एसोसिएशन सांचौर, समस्त व्यापार संघ सांचौर, विप्र फाउंडेशन सांचौर, टेक्सी यूनियन सांचौर, निजी विद्यालय संघ सांचौर, अखिल भारतीय मानवाधिकारी निगरानी समिति, सांचौर, राजस्थान सेवानिवृत पुलिस कल्याण संथान, भारतीय किसान यूनियन सांचौर सहित दो दर्जन से अधिक संगठनों ने समर्थन दिया है।