PALI SIROHI ONLINE
सांचौर-सांचौर जिले के चितलवाना उपखंड के गांवों से गुजर रही लूणी नदी के बहाव में बैठी भैंसों को निकालने के लिए उतरा युवक मंगलवार की रात को डूब गया। जिसका शव 44 घंटे बाद गुरुवार को नदी में महिला ने देखा। जिसके बाद प्रशासनिक अधिकारियों को सूचना दी। एसडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंच कर उसे निकाला।
जानकारी के अनुसार शिवपुरा में प्रकाश (20) पुत्र वागाराम रेबारी मंगलवार की शाम को घर से 7 बजे भैंसों को खोजने के लिए निकला था, लेकिन देर रात तक घर नहीं पहुंचा। ऐसे में घर वालों ने तलाश शुरू की तो नदी के पास जूते और मोबाइल मिला। जिसके बाद परिजनों ने घटना की जानकारी प्रशासनिक अधिकारियों को दी। बुधवार सुबह से स्थानीय तैराकों द्वारा रेक्स्यू शुरू किया गया। दोपहर को तीन बजे के आसपास एसडीआरएफ की टीम ने मोर्चा संभाला, लेकिन देर रात तक शव नहीं मिला। उसके बाद गुरुवार सुबह एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। इस दौरान घटनास्थल से तीन किलोमीटर आगे खेत में काम कर रही महिला ने नदी में शव देखा। जिसके बाद प्रशासनिक अधिकारियों को सूचना दी गई। एसडीआरएफ की टीम ने पहुंच कर शव को नदी से निकाला। उसके बाद शव को राजकीय अस्पताल की मॉर्च्यूरी में रखवाया है। अब पोस्टमॉर्टम करने के बाद शव परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा।