PALI SIROHI ONLINE
सांचौर-सांचौर जिले के चितलवाना थाना क्षेत्र के रणोदर गांव की सरहद में नर्मदा नहर की मुख्य कैनाल में एक अधेड़ उम्र के व्यक्ति का शव मिला। शव को देखकर ग्रामीणों ने रस्सी से बांधकर शव को रोका और चितलवाना पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद चितलवाना थाने के हेड कांस्टेबल चंदन गिरी मय जाब्ता मौके पर पहुंचे और शव को नहर से बाहर निकालकर परिजनों को सूचना दी।
शव की शिनाख्त मनोज कुमार पुत्र मदनलाल सोनी निवासी सांचौर के रूप में हुई। परिजनों के अनुसार मनोज ने नहर में कूदकर आत्महत्या कर ली। फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चला हैं। पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया और मामला दर्ज करके जांच शुरू की।
कल शाम से लापता था मनोज
परिजनों ने बताया कि कल शाम को यह घर से किसी काम से निकला था। जिसके बाद से इनकी जानकारी नहीं थी। ऐसे में सुबह पुलिस द्वारा सूचना दी गई कि रणोदर गांव की सरहद में एक शव मिला है। जिसके बाद मौके पर पहुंचे।