PALI SIROHI ONLINE
सांचौर में सिद्धेश्वर नर्मदा केनाल में दो नाबालिग लड़कियों के गिरने की सूचना पर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। नहर किनारे एक टूटी हुई स्कूटी मिली है, लेकिन शाम तक दोनों युवतियों का कोई सुराग नहीं मिल पाया।
परिजनों ने जताई नहर में गिरने की आशंका
जानकारी के अनुसार, सोमवार रात गलीफा गांव में सेंधा राम देवासी के घर जागरण का आयोजन था। सुबह गलीफा निवासी लीला उर्फ कविता और पवन स्कूटी से सांचौर के लिए रवाना हुईं। परिवार के अन्य सदस्य पीछे दूसरी गाड़ी से आ रहे थे। सिद्धेश्वर पहुंचने पर परिवार को नहर के पास स्कूटी टूटी हुई मिली, जबकि दोनों युवतियां वहां नहीं थीं। परिजनों ने आशंका जताई है कि स्कूटी अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई होगी।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। विधायक जीवाराम चौधरी और पूर्व राज्यमंत्री सुखराम बिश्नोई भी घटनास्थल पर पहुंचे और परिजनों से जानकारी लेकर सांत्वना दी। स्थानीय तैराकों की मदद से नहर में तलाशी अभियान चलाया गया, लेकिन दोनों का पता नहीं चल सका।
कॉल डिटेल रिकॉर्ड मंगवाई गई-पुलिस
थानाधिकारी अमृतलाल बिश्नोई ने बताया कि नहर में गिरने की आशंका के चलते पुलिस गहनता से खोजबीन कर रही है। उन्होंने बताया कि मामले का खुलासा करने के लिए दोनों की कॉल डिटेल रिकॉर्ड (CDR) भी मंगवाई गई है।
इन दिनों नर्मदा नहर में पानी का बहाव तेज है और नहर पूरी तरह भरी हुई है, जिससे स्थानीय तैराकों को रेस्क्यू ऑपरेशन में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। इस स्थिति को देखते हुए स्थानीय प्रशासन ने जोधपुर से एसडीआरएफ (राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल) की टीम को बुलाया है, जो अब सर्च ऑपरेशन चलाएगी।
