PALI SIROHI ONLINE
सांचोर-जिले के सरवाना थाना क्षेत्र के उमरकोट गांव के पास 5 नवंबर को हुई मारपीट में युवक की मौत के मामले में सरवाना पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सांचौर एसपी ज्ञानचंद यादव ने बताया कि सरवाना थानाधिकारी सुरजभानसिंह मय जाब्ता हत्या के मामले के मुख्य आरोपी बालेरा निवासी पुनमाराम (60) पुत्र राणाराम पुरोहित, मसराराम (40) पुत्र नानजीराम पुरोहित व तेजाराम (37) पुत्र नानजीराम पुरोहित को पकड़ा। पूछताछ के बाद तीनों को गिरफ्तार किया।
गाड़ी साइड में लेने की बात को लेकर झगड़े में युवक की हुई थी मौत : 5 नवंबर को गाड़ी को साइड की बात को
लेकर पीड़ित चुनीलाल पुत्र गुमानाराम पुत्र घांची निवासी सुजानपुरा सुराबंद के साथ मारपीट की थी। इस मारपीट में 1 युक्क की मौत हो गई। इसके बाद दोनों पक्षों को सरवाना थाने में मामला दर्ज करवाया था। इसी मामले को लेकर दोनों पक्षों ने जिला मुख्यालय पर धरना दिया था।