PALI SIROHI ONLINE
जयपुर- राजस्थान में महिला अत्याचार बलात्कार हत्याएं रुकने का नाम नहीं ले रही है आज एक शर्मसार करने वाली घटना राजस्थान के जालौर से आ रही है एक वायरल वीडियो के अनुसार जालौर जिले के सांचौर के बागोड़ा की घटना का वीडियो वायरल हो रहा है यह वायरल वीडियो 19 अगस्त 2024 का बताया जा रहा है वायरल वीडियो की पाली सिरोही ऑनलाइन पुष्टि नहीं करता है परंतु यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और राजस्थान सरकार के कानून व्यवस्था को लेकर बड़ा सवाल उठ रहा है
जालोर-घर से छाछ लेने निकली महिला के हाथ-पैर बांधकर पेड़ से बांध दिया और रस्सी से पीटा। महिला रोती रही और छोड़ देने की गुहार लगाती रही। मामला सांचौर के बागोड़ा की है। घटना 19 अगस्त की बताई जा रही है। इसका वीडियो गुरुवार को सोशल मीडिया पर शेयर हुआ। पुलिस ने मामला दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया।
ASI हुसैन खां ने बताया- अब तक हुई पूछताछ में सामने आया है कि महिला पर परिजनों को शक था। ऐसे में उन्होंने मारपीट की। वहीं पीड़िता ने बताया उनके खेत में रिश्तेदार ही खेती करते थे। इसके बाद जमीन का बंटवारा हुआ, तब उन्होंने खेती करना बंद नहीं किया। कुछ दिन पहले उन्हें टोका था। इसी मामले में मारपीट की गई थी।
वीडियो में क्या?
वीडियो में नजर आ रहा था कि महिला पेड़ से बंधी हुई थी, उसके पैर और हाथ रस्सी से बांधे हुए थे। आरोपी रस्सी से उसे पीट रहा था। वीडियो बना रहा व्यक्ति कहता है कि मुंह बंद करो, पीटो, इसे मारो.. आस-पास आवाज जा रही थी। पीटने वाला व्यक्ति कह रहा था- इसके हाथ-पैर तोड़ देते हैं और इसके मायके छोड़ आते हैं। कह देंगे कि गिर गई थी। वहीं एक युवक आंखों में मिर्च पाउडर डालने की बात कहता है, तभी यह सच बोलेगी।
वीडियो