PALI SIROHI ONLINE
सांचौर-महिला से दुष्कर्म के बाद उसके पति की हत्या कर दी गई। पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई, लेकिन पुलिस अब तक आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर पाई है। कार्रवाई की मांग को लेकर पीड़िता अपने परिजनों के साथ तीन दिन से कलेक्ट्रेट मुख्यालय के सामने धरने पर बैठी है। मामला सांचौर जिले के दूठवा का है।
पीड़िता ने गुरुवार को मुख्यमंत्री भजन लाल के नाम जिला कलेक्टर शक्ति सिंह को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि आरोपी हिमताराम ने उसके साथ दुष्कर्म किया और डरा धमका कर लंबे समय तक दुराचार करता रहा। इसके बाद आरोपी ने उसके पति की हत्या कर दी।
पीड़िता का आरोप है कि आरोपी हिमताराम को राजनीतिक संरक्षण प्राप्त है, जिसके चलते पुलिस दबाव में आकर कार्रवाई नहीं कर रही है। धरना देने के बावजूद प्रशासन ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की, जिससे पीड़िता और उसके परिजन आक्रोशित हैं